पर्यटन featured धर्म

वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर रोप वे की शुरूआत

11 23 वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर रोप वे की शुरूआत

नई दिल्ली। मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जिसमें अब जो भक्त मां के दर्शन करने आते है वो अब वैष्णो देवी भवन पर नमन करने के बाद भैरों घाटी में भी रोप वे के माध्यम से दर्शनों कर पाएंगे। बता दे कि बोर्ड प्रशासन रोप वे के द्रारा ये काम पूरा किया जा रहा है। बता दे कि अगर ये पूरा हो जाता है तो श्रद्धालु महज चंद मिनटों में भवन से भैरो घाटी पहुंच पाएंगे।

रोप वे की शुरूआत

11 23 वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर रोप वे की शुरूआत

बता दे कि रोप वे शुरु होने के बाद एक बार में करीब 800 श्रद्धालु एक बार में भैरों घाटी पहुंच पाएंगे। 2 केबिन वाले इस रोपवे को आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। हर केबिन में 45 यात्रियों सहित एक ऑपरेटर के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
इस रोप वे पर दो केबल कोच लगाए जाएंगे।

लेजर शो की रिहर्सल से जगमग हुई केदारघाटी-राजनीति भी शुरु

पर्यटन विभाग को मजबूत करना

बता दे कि भवन से भैरों घाटी की दूरी 1.5 किलोमीटर है तीखी चढ़ाई होने की वजह से श्रद्धालुओं के लिए भैरो घाटी पहुंचना संभव नहीं होता। दिव्यांग, उम्रदराज व बीमार लोग चाहते हुए भैरो घाटी नहीं पहुंच पाते, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रोपवे सेवा शुरू की ताकि सारे श्रद्धालु अपनी यात्रा पूर्ण कर सकें। बता दे इसका मकसद लोगों को को सुविधाएं देना और पर्यटन विभाग को और मजबूत करना है।

Related posts

यूपी : शाहजहांपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार

Rahul

दहेज के लालच में नव विवाहिता को सुलाया मौत की नींद, जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma

Delhi MCD Election Results 2022 Live: 231 सीटों के नतीजे घोषित, AAP ने हासिल की 131 सीटों पर जीत

Rahul