featured यूपी

यूपी : शाहजहांपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार

download 9 यूपी : शाहजहांपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार

 

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है लेकिन इसी बीच अब मंकीपॉक्स का खतरा शुरू हो गया है।

यह भी पढ़े

 

महाराष्ट्र : नागपुर में बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, नाले में गिरने से दो बच्चे घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने सबकी मुश्किलें बढ़ा दी है। भारत में मंकीपॉक्स के अब तक कुल 9 मामले सामने आ चुके है। वहीं अब यूपी के शाहजहांपुर में एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले इस मरीज को मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। हालांकि, अभी इन लक्षणों को पूरी तरह से मंकीपॉक्स नहीं कहा जा सकता, क्योंकि मरीज का सैंपल जांच के लिए नासिक भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी क्या है इसकी पुष्टि हो सकेगी।

2022 6image 08 30 435913279monkeypox ll यूपी : शाहजहांपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार

दरअसल कांट के सरथौली गांव के करीब छह साल के एक बच्चे को बुखार आ रहा था। स्वजन ने गांव में ही डाक्टर से उपचार कराया लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार को जब पेट में बड़े-बड़े दाने निकलने लगे तो स्वजन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कालेज में पहुंचे। जहां मंकीपॉक्स के लक्षण मान डाक्टरों ने बच्चे को वार्ड में भर्ती कर लिया। अब उसकी जांच कराई जाएगी तभी स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल डाक्टरों ने बच्चे का उपचार शुरू कर दिया है। हालांकि बालक के परिजनों को घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

monkeypox यूपी : शाहजहांपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार

मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार है। मेडिकल कॉलेज में 20 बेड आरक्षित किए गए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर रोगियों का आईसोलेशन और उपचार किया जा सके।

download 9 यूपी : शाहजहांपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार

मंकीपॉक्स के लक्षण के बारे में बात करें तो किसी भी व्यक्ति को बार-बार तेज बुखार आना या फिर पीठ और मांसपेशियों में दर्द महसूस होना। त्वचा पर दानें और चकत्ते उभरना। शरीर में बार-बार खुजली की समस्या होना। सुस्ती आना, गला खराब होना और बार-बार खांसी आना। आदि मंकीपॉक्स वायरस की शुरुआती लक्षण है।

images 1 2 यूपी : शाहजहांपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार

Related posts

पुलिस की वर्दी में लड़की की तस्वीर वायरल, लोगों ने किए हैरान करने वाले ट्विट

Rani Naqvi

फिर पिता से मिले अखिलेश यादव, जाना हाल

Shailendra Singh

साइकिल चुनाव चिन्ह पर सिर्फ अखिलेश का हकः रामगोपाल

kumari ashu