पर्यटन featured उत्तराखंड देश

लेजर शो की रिहर्सल से जगमग हुई केदारघाटी-राजनीति भी शुरु

01 17 लेजर शो की रिहर्सल से जगमग हुई केदारघाटी-राजनीति भी शुरु

नई दिल्ली। केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को यात्रियों के लिए खुलने वाले है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर राज्य सरकार द्वारा लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच सकते हैं। बता दे कि इस बार प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के मौके को यादगार बनाने की जोरदार तैयारियां चल रही हैं।

01 17 लेजर शो की रिहर्सल से जगमग हुई केदारघाटी-राजनीति भी शुरु

प्रदेश सरकार कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम में 7 दिनों तक लेज़र शो का आयोजन करवा रही है। जिसके लिए रिहर्सल होनी भी शुरू हो चुकी है। गुरुवार को केदारनाथ धाम में लेज़र शो की रिहर्सल की गई जिसकी तस्वीरे हम आप तक पहुंचा रहे हैं। बता दे कि 28 अप्रैल की शाम केदारनाथ धाम में लेजर शो किया जाएगा जो कि अगले 7दिनों तक चलेगा। लेजर शो में केदारनाथ धाम की महत्ता, भगवान शिव के अनेक स्वरूप, शिव महोत्सव और केदारनाथ में मोदी के प्रयासों से हुए कार्यों को लेजर शो के जरिए दिखाया जाएगा।

दूसरी तरफ विपक्ष ने लेजर शो पर राजनीति करनी शुरू कर दी हैं और केदार धाम में होने जा रहे लेजर शो पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं  बता दे कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के 29 अप्रैल को केदारनाथ आने और लेजर शो पर सवाल उठाए हैं। रावत ने कहा कि स्कंद पुराण की मान्यता के मुताबिक केदारपुरी में शिव ओर बद्रीनाथ में विष्णु जीवंत रूप में मौजूद हैं। रावत ने कहा कि पीएम की खातिर लेजर शो किया जा रहा है जो कि आस्था के साथ खिलवाड़ है और कांग्रेस आस्था के साथ होने वाले इस खिलवाड़ को पुरजोर विरोध करती है।

साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी इस बार राज्य को क्या देकर जाते हैं देखेंगे। रावत ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक साल में सरकार ने पुननिर्माण मामले में सिवाय नौटंकी के और कुछ नहीं किया है। रावत ने सवाल उठाया कि शांत शिव को बीजेपी नटराज मुद्रा में क्यों दिखाना चाह रही है यह समझ से परे है। बता दे कि केदारनाथ धाम में होने वाले लेजर शो पर हरीश रावत के सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जबाव देते हुए कहा कि हरीश रावत क्या बहुत बड़े पंडित हैं और इसी के साथ केदारनाथ धाम में कपाटोद्घाटन पर राजनीति होनी शुरु हो गई है।

Related posts

मथुरा: पैंठा में बनेगा Government College, विधायक कारिंदा सिंह ने किया शिलान्यास, कहा- गांव के लोगों को शिक्षा की अधिक जरूरत

Saurabh

दावा: पाकिस्तान के पास जल्द होगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु जखीरा

lucknow bureua

अल्मोड़ा : वन महकमा जनपद के वन पंचायतों के अभिलेखों को संरक्षित करने का कार्य शुरू

Neetu Rajbhar