Breaking News featured राज्य

राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘कर्नाटक को लूटने वालों को विधानसभा में लाना चाहते हैं पीएम मोदी’

Rahul gandhi राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'कर्नाटक को लूटने वालों को विधानसभा में लाना चाहते हैं पीएम मोदी'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस और बीजेपी दोंनों ही सत्ता की गणित साधने में जुटी हैं। जहां एक तरफ बीजेपी पिछले पांच साल में किसानों और विकास के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को आड़े-हाथों ले रही है तो वहीं अब कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछले कार्यकालों में भ्रष्टाचार के मुद्दे गिनाकर भाजपा को बैकफुट पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। अब इसको लेकर कांग्रेस के युवराज और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर मैदान में कूद पड़े हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह कर्नाटक को लूटने वालों को विधान सभा में लाने का प्रयास कर रहे हैं जो राज्य की ईमानदान जनता का अपमान है।

 

Rahul gandhi राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'कर्नाटक को लूटने वालों को विधानसभा में लाना चाहते हैं पीएम मोदी'
Congress President Rahul Gandhi (File Photo)

 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”सत्ता में रहते हुए येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं ने कर्नाटक को लूटा। हमारी सरकार इनको न्याय के जद में लाई। अब मोदी इन लोगों को जेल से बचाकर विधानसभा में भेजने का प्रयास कर रहे हैं। यह कर्नाटक के हर ईमानदार निवासी और बसवन्ना की भावना का अपमान है।”

 

 

बता दें कि राहुल गांधी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं। वह मैंगलोर में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे और कई स्थानों पर सभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सभी उम्मीदवारों से बात करते हुए कहा था कि पहले राजनीतिक दल विकास के मुद्दे पर राजनीति नहीं करते थे, बल्कि जाति-पंत-धर्म के आधार पर राजनीति करते थे। पीएम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल एक जाति को चुनाव से पहले लॉलीपॉप पकड़ाते हैं और फिर चुनाव में उनका उपयोग करते हैं। चुनाव बदलता जाता है और इसी तरह हर नए ग्रुपों को लॉलीपॉप देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक कल्चर को कांग्रेस के कल्चर से मुक्ति दिलानी होगी।

 

गौरतलब है कि 225 विधानसभा सीटों वाले इश राज्य में 224 सीटों पर सीधे टुनाव के जरिए प्रतचिनिधि चुने जाते हैं जबकि राज्य में आंग्ल-भारतीयों को प्रतिनिधित्व देने के लिए एक सीट पर नामांकन के जरिए प्रतिनिधि का चुनाव किया जाता है। 12 मई को यहां 224 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा और 15 मई को मतों की गणना की जाएगी।

Related posts

विदेश से आने वाले लोगों को 7 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन, सरकार ने जारी किए आदेश

Saurabh

टीबी: सात महीने में मिले 2 लाख से अधिक मरीज, प्रिवेंट थेरेपी की होगी शुरूआत

Shailendra Singh

कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड इबन ने ब्रेकअप पर शेयर की इंटाग्राम स्टोरी, कहा- मुझे अपनी एक्स से नफरत नहीं

Aman Sharma