Breaking News featured यूपी राज्य

कुशीनगर हादसे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जताया गहरा शोक, रेल मंत्रालय को दिए जांच के आदेश

M Id 390668 Rajnath Singh कुशीनगर हादसे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जताया गहरा शोक, रेल मंत्रालय को दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़े हादसे में 11 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन के ट्रेन के चपेट में आने से हुआ है। फिलहाल मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस बल पहुंच चुका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

 

M Id 390668 Rajnath Singh कुशीनगर हादसे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जताया गहरा शोक, रेल मंत्रालय को दिए जांच के आदेश
Home Minister Rajnath Singh (File Photo)

 

कुशीनगर में हुए इस हादसे में मासूमों की मौत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुई दुर्घटना में कई बच्चों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है। मैं मृतक बच्चों के परिवारों को अपनी शोक संवेदना प्रेषित करता हूँ। हादसे की जाँच के आदेश रेल मंत्रालय द्वारा दे दिए गए हैं।’

 

 

बता दें कि इस हादसे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में जुटने का निर्देश दिया है। सीएम ने मृतकों और घायल बच्‍चों के परिजनों 2-2 लाख रुपए की आर्थ‍िक मदद की घोषणा की है। साथ ही गोरखपुर के कमिश्‍नर को इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्‍कूल की वैन आज सुबह 22 बच्‍चों को लेकर स्‍कूल जा रही थी। इसी बीच मानव रहित क्रॉसिंग पर थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन से वैन की टक्‍कर हो गई। जिसमें 11 बच्‍चों की मौत की सूचना है। वहीं, 8 बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

 

गौरतलब है कि यूपी में इससे पहले भी इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं। 2016 में भदोही के पास बच्चों से भरी स्‍कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई थी। इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस वैन में करीब 19 बच्‍चे सवार थे। उस वक्‍त हादसे की वजह स्‍कूल वैन के ड्राइवर की लापरवाही को बताया गया था।

 

 

Related posts

गुजरात में नहीं थम रहा रुठने-मनाने का सिलसिला, चार विधायकों ने जताई नाराजगी

Vijay Shrer

हिमाचल प्रदेश: सीएम के ऐलान से पहले शुरू हुई शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

Breaking News

राजद की रैली में शामिल होने के लिए मायावती ने रखी ये शर्त

Rani Naqvi