featured Breaking News देश राज्य

गुजरात में नहीं थम रहा रुठने-मनाने का सिलसिला, चार विधायकों ने जताई नाराजगी

rupani गुजरात में नहीं थम रहा रुठने-मनाने का सिलसिला, चार विधायकों ने जताई नाराजगी

अहमदाबाद। बीजेपी ने गुजरात चुनाव जीत लिया, लेकिन रुपाणी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पहले तो डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने अपने कद के अनुसार पद ना मिलने पर नाराजगी जताई थी वहीं मतस्य उद्योग मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी नाराज हो गए थे। रुठे सोलंकी को किसी तरह मनाया गया तो अब कुछ और विधायकों के मंत्री ना बनाने पर रुठने खबर आ रही है।

 

rupani गुजरात में नहीं थम रहा रुठने-मनाने का सिलसिला, चार विधायकों ने जताई नाराजगी

बता दें कि सोलंकी ने कैबिनेट रैंक या अतिरिक्त मंत्रालय की मांग की थी और इस पर खुद सीएम रुपाणी ने 14 जनवरी तक मामला सुलझाने का भरोसा दिया था।खबर है कि सोलंकी की इन दोनों में से एक मांग को पूरा किया जा सकता है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल वित्त और शहरी विकास मंत्रालय छिने जाने पर नाराज हो गए थे।

नितिन पटेल ने नाराजगी में इस्तीफे तक का प्रस्ताव सामन रख दिया था। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनको वित्त विभाग देकर मना लिया। पहले ये विभाग सौरभ पटेल के हाथ में था, लेकिन रुठे नितिन को मनाने के लिए उनसे ये विभाग वापस ले लिया गया।

खबरों के अनुसार, बीजेपी के चार विधायक नाराज हैं। वो सरकार में मंत्री पद चाहते हैं।पंचमहाल के विधायक जेठा भरवाड कहना है कि अब वे आगे चुनाव नही लड़ना चाहते हैं और वे पार्टी के कार्यकर्ता बने रहना चाहते हैं लेकिन उनके क्षेत्र लोगों की ये मांग है कि उन्हें मंत्री बनाया जाए। हालांकि, उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी से कोई मांग नही की है।

Related posts

LUCKNOW: BJP की कोर कमेटी बैठक थोड़ी देर में, सीएम आवास के लिए निकले बीएल संतोष

Shailendra Singh

मधेपुरा सासंद पप्पू यादव गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

shipra saxena

राजनाथ ने पाक को दी चेतावनी, कहा-भारत कोई कमजोर देश नहीं

Breaking News