राजस्थान featured

कौन होगा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सस्पेंस बरकरार….वसुंधरा अमित शाह की होगी मुलाकात

02 17 कौन होगा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सस्पेंस बरकरार....वसुंधरा अमित शाह की होगी मुलाकात

नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी के अध्यक्ष पद को लेकर मामला लगातार गरमाता ही जा रहा है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं लेकिन बीजेपी का अध्यक्ष पद कौन संभालेगा इस पर सस्पेंस लगातार बरकरार है। बता दे कि राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम तय माना जा रहा है लेकिन वसुंधरा खेमे की ओर से गजेंद्र सिंह के नाम का विरोध लगातार हो रहा है।

02 17 कौन होगा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सस्पेंस बरकरार....वसुंधरा अमित शाह की होगी मुलाकात

बता दे कि वसुंधरा राजे के समर्थक की ओर से गजेंद्र सिंह इसका विरोध किया जा रहा है और लगातार इस नाम पर विचार करने की बात उठ रही है इसी सिलसिले में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगी और किसी और नाम पर विचार किया जाएगा।
बता दे कि जस्थान के मंत्री राव राजेंद्र सिंह, हेम सिंह भड़ाना, काली चरण सर्राफ और जसवंत सिंह बुधवार रात को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।

दरअसल, वसुंधरा राजे और उनके समर्थन में खड़े मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनने देना चाहते हैं। शेखावत के नाम पर वसुंधरा राजे पहले ही अपनी असहमति जाहिर कर चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि वसुंधरा राजे और अमित शाह की मुलाकात क्या राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष लेकर आ पाएगी या इस फिर से सस्पेंस बरकरार रहेगा।

Related posts

16 साल का अनशन खत्म कर इरोम शर्मिला लड़ेंगी चुनाव

bharatkhabar

Live-नीतीश कुमार के इस्तीफे पर लालू का पलटवार

piyush shukla

बेटी की फिल्म का ट्रेलर देख इमोशनल हुए बोनी कपूर, कही ये बात

mahima bhatnagar