Breaking News featured देश यूपी

कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग- सलमान खान

Salman Khurshid 1 कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग- सलमान खान

पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद एक बार फिर से पार्टी से इतर बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। अलीगढ़ मुस्लिस यूनिवर्सिटी में एक छात्र द्वारा दंगों और अयोध्या में विवादित ढ़ांचा ढ़हाए जान को लेकर सवाल किए गए। जिस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे हैं। ये आप पर ना लगें इसके लिए आपको हमसे सीख लेना चाहिए।

 

Salman Khurshid 1 कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग- सलमान खान
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

 

खुर्शीद यहां यूनिवर्सिटी के वार्षिक महोत्सव में हिस्सा लेने आए थे। जहां एक पूर्व छात्र ने उनसे पूछा, ‘1948 में एएमयू एक्ट में पहला संशोधन हुआ था, उसके बाद 1950 में राष्ट्रपति का आदेश, जिससे मुस्लिमों से आरक्षण का छीना गया और फिर हाशिमपुरा, मलियाना और मुज्जफरपुर जैसे दंगों की लिस्ट है। इसके अलावा बाबरी मस्जिद की शहादत ये सब कांग्रेस के राज में हुआ। मुसलमानों की मौत के धब्बे कांग्रेस के दामन पर हैं इन्हें आप कैसे धोएंगे?’

 

इस पर सलमान ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे हैं। खुर्शीद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चूंकि मैं कांग्रेस का नेता हूं इसलिए मुस्लिमों के खून के दाग मेरे दामन में भी हैं, लेकिन ये आप पर ना लगें इसलिए आप इन घटनाओं से सीखें।

 

गौरतलब बै कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पार्टी से इतर बयान बाजी करते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों जहां पार्टी ने पूरे जोरशोर के साथ उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के समक्ष चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिालाफ महाभियोग नोटिस दिया था। वहीं सलमान खुद को पार्टी के इस निर्णय में शामिल नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के नजरिए या फैसले से असहमत होने पर महाभियोग नहीं लाया जा सकता है। महाभियोग को गंभीर मुद्दा बताते हुए उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था।

 

 

Related posts

लखनऊ: नगर निगम में शामिल हुए 88 गांवों में बढ़ेगी विकास की गति, उठाए गए कदम

Shailendra Singh

पूर्व टेनिस प्लेयर अख्तर अली का 83 साल की उम्र में निधन, ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जताया शोक

Aman Sharma

आतंकवाद के खात्मे को लेकर केन्द्र सरकार का बड़ा एक्शन प्लान

piyush shukla