मनोरंजन featured वायरल वीडियो

प्रिया प्रकाश ने फिर मारी आंख हुआ वीडियो वायरल

Untitled 50 प्रिया प्रकाश ने फिर मारी आंख हुआ वीडियो वायरल

नई दिल्ली। साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश पिछले दिनों अपनी आंखें घुमाने और भौहें मटकाने को लेकर काफी चर्चाओं में थीं। प्रिया अपनी फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ के वीडियो से इंटरनेट संसेशन बन गई थीं, जिसकी वजह से उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।

Untitled 50 प्रिया प्रकाश ने फिर मारी आंख हुआ वीडियो वायरल

अब प्रिया प्रकाश का ऐसा ही एक वीडियो दोबारा सामने आया है। इस बार प्रिया मेकम रूम में बैठ कर वैसे ही आंखें और भौंहे मटका रही हैं, जैसे उन्होंने पहले वीडियो में किया था।  प्रिया के ये फेशियल एक्सप्रेशन एक बार फिर से उनके फैन को बेहद पसंद आ रहे हैं। इतना ही नहीं इंटरनेट पर प्रिया का ये वीडियो एक बार फिर से खूब शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में प्रिया अपने बालों का हेयर स्टाइल बनवा रही हैं। मेक-अप पूरा होते ही प्रिया अपनी आंखें घुमा कर भौंहे मटकाती हैं। प्रिया ने इस दौरान हाई राउंड नेक का नेवी ब्लू टॉप पहना हुआ है। बता दें, प्रिया फरवरी के महीने में खबरों में छा गई थीं। जब उनकी फिल्म के सॉन्ग ‘मानिक्य मलाराया पूव’ का एक छोटा सा भाग इंटरनेट के जरिए फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम से शेयर किया जाने लगा।

प्रिया प्रकाश का ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा हैं जो कि लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।

Related posts

सोनम की शादी को लेकर भावुक हुए संजय कपीर, 20 पुरानी तस्वीर के साथ लिखा इमोश्नल मैसेज

rituraj

एक्सीडेंट में हुई तेलुगू एक्ट्रेस गायत्री की मौत, परिवार के साथ होली मनाकर लौट रही थी वापस

Neetu Rajbhar

बदायूं: कार में चेकिंग के दौरान एक के बाद एक निकले 14 लंगूर, जाने क्या है मामला

Shailendra Singh