Breaking News featured देश

लिंगायतों और वीर शैवों के आराध्य बासव की जयंती पर पीएम ने दी शुभकामनाएं

lingayat लिंगायतों और वीर शैवों के आराध्य बासव की जयंती पर पीएम ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिंगायतों और वीर शैवों के आराध्य बासवेश्वर की जयंती पर आज देशवासियों विशेषकर कर्नाटक के लोगों को शुभकामनाएं दी। ब्रिटेन यात्रा पर गए श्री मोदी ने आज प्रातः कन्नड़ भाषा में दो ट्वीट किए जिसमें बासवेश्वर को सामाजिक सौहार्द, भाईचारे, एकता और करूणा का प्रतीक बताते हुए स्मरण किया गया। श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि श्री बासवेश्वर सामाजिक एकता और ज्ञान को बहुत महत्व देते थे।

 

 

श्री मोदी ने लंदन में स्थापित बासवेश्वर की प्रतिमा स्थल पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बासवेश्वर जयंती पर कन्नड़ भाषा में एक शुभकामना संदेश जारी किया।

 

 

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में लिंगायत और वीर शैव संप्रदाय के अनुयायी बड़ी संख्या में रहते हैं। राज्य में अगले माह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसमें इस समुदाय के मतदाताओं की प्रमुख भूमिका होगी। पिछले दिनों राज्य की कांग्रेस सरकार ने लिंगायतों को अल्पसंख्यक दर्जा देने की पहल की थी जिसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विरोध किया था।

 

नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी ने बासवेश्वर जयंती पर शुभकामना के जरिए मतदाताओं का समर्थन हासिल करने का प्रयास किया।

Related posts

INDvsWI: कुलदीप की गुगली में फंसे कैरेबियाई खिलाडी, जीत से 3 कदम दूर है भारत

mahesh yadav

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लिया

mahesh yadav

महिला अपराध रोकने में नाकाम साबित हुए हैं सीएम योगी: सचिन रावत

Shailendra Singh