Breaking News featured मनोरंजन

श्री रेड्डी ने साउथ सुपरस्टार को सरेआम दी गालियां, वायरल वीडियो में कैद हुए गंदे इशारे

17 8 श्री रेड्डी ने साउथ सुपरस्टार को सरेआम दी गालियां, वायरल वीडियो में कैद हुए गंदे इशारे

कुछ दिन पहले दक्षिण फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ बीच सड़क पर टॉपलेस होकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया था। इस ममाले के बाद इंडस्ट्री में किसी ने भी उनके साथ काम करने का फैसला किया था। इसी कड़ी में बीते रविवार को फिल्म स्टार और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने रेड्डी को एक सलाह दे डाली थी। उस सलाह को लेकर अब श्री रेड्डी ने अभिनेता पवन कल्याण को जमकर गालियां दी हैं और सबके सामने अभद्र आचरण किया है।

 

17 8 श्री रेड्डी ने साउथ सुपरस्टार को सरेआम दी गालियां, वायरल वीडियो में कैद हुए गंदे इशारे

 

फिल्म स्टार पवन कल्याण ने कहा था कि  यदि उन्हें (एक्ट्रेस रेड्डी) न्याय चाहिए तो पुलिस स्टेशन या कोर्ट जाना चाहिए न कि टीवी चैनल्स पर। कोर्ट में अपना केस लड़ने की बजाए यदि वह टीवी चैनलों पर बातचीत करती रहेंगी तो इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। अब श्री रेड्डी ने सुपरस्टार पवन कल्याण को जवाब दिया है और उन्हें जमकर अपशब्द कहे हैं।

 

श्री रेड्डी ने इस पर पवन कल्याण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘मैं पवन कल्याण के बयान से खुश नहीं हूं लेकिन ठीक है। उन्होंने अन्य महिलाओं को प्रोटेक्ट करने की बात तो कही लेकिन मेरे मामले को दबा दिया। मैं उन्हें समझ नहीं पा रही। यह ठीक है। मैं जलन नहीं महसूस कर रही और मैं लोगों का अटेंशन या पॉपुलैरिटी पाने की कोशिश नहीं कर रही हूं।’ पवन कल्याण के बारे में यह बयान दिए जाने के कुछ ही वक्त बाद उनके फैन्स ने श्री को गाली देना और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। मीडिया से बात करते हुए श्री बहुत भड़क गईं और कल्याण को गंदी गालियां देना शुरू कर दिया।

 

गौरतलब है कि श्री ने रोल देने के बदले एक्ट्रेसेज के साथ शारीरिक और यौन शोषण करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है और जिसमें श्री ने राणा दग्गुबाती के भाई समेत कई बड़े लोगों का नाम भी सामने रखा है। देखें वीडियो-

 

Related posts

झारखंडः पर्यटन कर्मियों की तत्परता से बची हुंडरू फॉल में डूब रहे दो छात्रों की जान  

mahesh yadav

लोगों ने स्टेशन पर इन्हें समझ लिया पीएम मोदी हुआ फिर ये…

mohini kushwaha

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 34,403 नए मामले, 320 की हुई मौत

Neetu Rajbhar