हेल्थ featured लाइफस्टाइल

प्रेगनेंसी में जरूर खाए आम होगे ये फायदे

18 7 प्रेगनेंसी में जरूर खाए आम होगे ये फायदे

नई दिल्ली। प्रेगनेंसी किसी भी महिला के लिए सबसे कठिन और सबसे यादगार लम्हों में से एक होता हैं अगर आप भी प्रेगनेंट हैं तो आपको ऐसे में हर थोड़े थोड़े समय में कुछ ना कुछ खाते रहना चाहिए नहीं तो आपको परेशानी हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गर्मियों में आम आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता हैं। आम तौर पर गर्भवती महिलाएं ये सोचती हैं कि उन्हें आम खाना चाहिए या नहीं…तो हम काफी रिसर्च और सलाह के बाद आपको कहेगें कि हां…आपको आम खाना चाहिए

18 7 प्रेगनेंसी में जरूर खाए आम होगे ये फायदे

मां जो कुछ भी खाती है वह सीधा उसके बच्चे को प्रभावित करता है। इसलिए यह बात बहुत महत्वपूर्ण है कि गर्भवती महिला क्या खा रही है। स्वस्थ गर्भावस्था तथा बच्चे के जन्म के लिए विभिन्न विटामिन्स तथा पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने की आवश्यकता होती है। ऐसे में आम उनके लिये काफी ज्‍यादा लाभदायक होता है।

आम मौसमी फल है जिसमें आयरन, विटामिन सी, ए और बी6 के साथ पोटैशियम और फोलिक एसिड भी पाया जाता है। हम में से अधिकाँश लोग जानते हैं कि विटामिन सी तथा फोलिक एसिड गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आम में फाइबर भी प्रचुर मात्रा में होता है, जो कब्ज की रोकथाम में मदद कर सकता है। ये ऊर्जा और एंटीऑक्सीडेंट के भी अच्छे स्त्रोत हैं। यही नहीं आम खाने के और भी कई कारण है, जिसके बारे में नीचे बात की हुई है।

आयरन एनीमिया को रोकता है आम विटामिन सी में समृद्ध होते हैं और लोहे के अवशोषण में मदद करते हैं, जो एक गर्भवती मां को गर्भावस्था से संबंधित-एनीमिया पर काबू पाने में मदद करता है।

फोलिक एसिड भ्रूण के विकास में सहायक आम में ढेर सारी मात्रा में फॉलिक एसिड होता है जो कि भ्रूण के विकास के लिये जरुरी होती है। इससे दिमाग और स्‍पाइनल कॉड का विकास होता है। प्रेगनेंसी के शुरुआत में होने वाले ट्यूब डिफेक्‍ट्स से भी यह महिला को बचाता है।

पेट के लिए फायदेमंद होता है आम में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है जो कि पाचन तंत्र के लिए लाभकारी होता है। आम खाने से कब्ज जैसी समस्याएं नहीं होती इसलिए गर्भावस्था में आम का सेवन करना उपयोगी होता है।

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है आम में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी होता है जो कि एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है। यह बीमारियों के खतरे को कम करता है साथ ही त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। विटामिन सी समय से पहले जन्म के जोखिम को कम कर सकता है।
विटामिन ए से होता है बेबी का विकास आम में विटामिन ए काफी ज्‍यादा मात्रा में होता है जो कि बेबी के दांतों और हड्डियों का विकास करने में मदद करते हैं। यह आंखों और इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ बेबी के हार्ट, फेफड़े और किडनियों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं

फ्लूइड को बैलेंस रखता है आम में इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम आदि होते हैं। ये पोषक तत्व फ्लूइड बैलेंस करने में मदद करते हैं। इलेक्ट्रोलाइट नसों, हृदय, दिमाग, मसल्स की कार्यप्रणाली को सुचारु रखने में मदद करते हैं। इसलिए गर्भावस्था में आम खाना लाभकारी होता है। तो अगर आप भी प्रेगनेट हैं या आपके घर में कोई महिला गर्भवती हैं तो आप उन्हें आम से होनें वालें फायदे के बारें में जरुर बताएं।

Related posts

नीतीश के साथ मिलकर पति सहित पूरे ससुराल को तबाह करेंगी लालू की बहू …

Rozy Ali

पूर्वी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और सहयोगी लड़ाकों के हमलों में इस्लामिक स्टेट के 28 जिहादी ढेर

rituraj

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजें: वोटों की गिनती हुई शुरू, कुछ देर में आएंगे शुरुआती रूझान

Ankit Tripathi