Breaking News featured देश बिहार राज्य

मुस्लिम संगठन ने किया बिहार में रैली का आयोजन, इस्लाम को बताया खतरे में

muslims759 मुस्लिम संगठन ने किया बिहार में रैली का आयोजन, इस्लाम को बताया खतरे में

पटना। बिहार की राजधानी पटना में मुस्लिम संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। मुस्लिम संगठनों ने तीन तलाक जैसी प्रथाओं में बदलाव करने को लेकर सरकार को घेरा है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पटना में एक रैली का आयोजना किया है, जिसमें तीन लाख मुसलमानों के शामिल होने की संभावना है। खबरों के मुताबिक संगठनों का मानना है कि इस्लाम खतरें में है और इसे बचाने के लिए मुसलमानों को साथ आना होगा। muslims759 मुस्लिम संगठन ने किया बिहार में रैली का आयोजन, इस्लाम को बताया खतरे में

रैली का आयोजन रविवार यानी की 15 अप्रैल को गांधी मैदान में किया जाएगा। इमारत शरिया की अगुवाई में हो रही इस रैली का मुख्य उद्देश्य दीन यानी धर्म बचाओं देश बचाओं रखा गया है। इसमें बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड़ और ओडिशा के भी मुसलमान आ रहे हैं। रैली को लेकर मुस्लिम बोर्ड के सदस्य का कहना है कि बीजेपी को वे चार साल से देख रहे हैं कि शायद वे सत्ता चलाना सीख ले, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हमारे धर्म के निजी कानूनों के साथ खेला जा रहा है।

हम देश के हर नागरिक को बताना चाहते हैं कि मुस्लिम धर्म खतरे में है। वहीं शरीया के सदस्य का कहना है कि हम मुख्यता मुस्लिमों को संदेश देना चाहते हैं कि वे अब नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी। बीजेपी और आरएसएस और भी कई तरह के बदलाव मुस्लिमों पर थोपना चाहती है इसलिए इसके खिलाफ इकट्ठा होना चाहिए। वे तीन तलाक के लिए लाउड स्पीकर पर कदम उठा चुके हैं और इनकी लिस्ट अभी ओर बड़ी है।

Related posts

ASI की टीम मिशन हस्तिनापुर पर, जल्द ही उठेगा रहस्य से पर्दा

Aditya Mishra

जवानों के खराब खाना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

shipra saxena

निरंकारी भवन में हुआ बम धमाका, 3 की मौत कई घायल, दिल्ली में हाई अलर्ट

mahesh yadav