बिहार

चंपारण जिले में लगेगा एलपीजी प्लांट, मिली हरी झंडी

17 2 चंपारण जिले में लगेगा एलपीजी प्लांट, मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्रालय की ओर से  बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एलपीजी) संयंत्र को लेकर एक मुख्य फैसला किया गया हैं जिसमें पर्यावरण मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।

17 2 चंपारण जिले में लगेगा एलपीजी प्लांट, मिली हरी झंडी

बता दे कि यें पानापुर और कुबेया गांवों में 30 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा जिसमें इस संयंत्र के तहत बॉटलिंग और भंडारण क्षमता की स्थापना पर 136.4 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। बता दे कि पूर्णिया और पटना के बाद बिहा में यें एचपीसीएल का यह तीसरा संयंत्र होगा।

जिससे यहां प्रतिदिन 50,000 एलपीजी सिलिंडर भरे जा सकेंगे। बता दे कि कंपनी की ओर से एक बयान सामनें आया हैं जिसमें कहा गया हैं कि पर्यावरण मंत्रालय की ओर से उन्हें यें मंजूरी कुछ शर्तों को ध्यान में रखकर मिली हैं।

 

Related posts

‘लालू यादव ने राजनीति का दुरुपयोग कर सात पीढ़ियों के लिए सम्पत्ति बनाई’- सुशील मोदी

Ankit Tripathi

अखिलेश को लेकर संजीदा हुए बिहारी बाबू

piyush shukla

बिहार में पासवान भी महादलित में होंगे शामिल

mohini kushwaha