Breaking News featured राज्य

सीबीएसई पेपर लीक मामले में ऊना से 3 गिरफ्तार

2b039d93657e43b63f0881e03fe1a482 सीबीएसई पेपर लीक मामले में ऊना से 3 गिरफ्तार

सीबीएसई पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें शिक्षक व क्लर्क के अलावा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी शामिल है। आरोपियों की पहचान वाणिज्य के प्रवक्ता राकेश कुमार, क्लर्क अमित और चतुर्थ श्रेणी कर्मी अशोक के रूप में हुई है। ये तीनों डीएवी स्कूल ऊना में कार्यरत हैं।

 

2b039d93657e43b63f0881e03fe1a482 सीबीएसई पेपर लीक मामले में ऊना से 3 गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

दिल्ली पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार शाम दिल्ली पुलिस के चार अधिकारियों ने स्कूल में दबिश देकर इन तीनों आरोपियों से लम्बी पूछताछ की थी। आरोप है कि सीबीएसई के 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक करने में इनकी अहम भूमिका रही है। हिमाचल पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इन्हें अपने साथ दिल्ली ले गई है।

Related posts

DG रैंक के अधिकारी ने पत्नी को बेरहमी से पिटा, वीडियो हुआ वायरल

Samar Khan

पाकिस्तान: क्वेटा के चर्च में आतंकवादी हमला, 4 लोगों की मौत

Breaking News

शादी की जिद कर रही प्रेमिका को चाकू से गोदा

bharatkhabar