Breaking News दुनिया

पाकिस्तान: बंद किया गया जियो टीवी, आर्मी नेतृत्व के खिलाफ था चैनल

Live GEO News TV Urdu Stream From Pakistan पाकिस्तान: बंद किया गया जियो टीवी, आर्मी नेतृत्व के खिलाफ था चैनल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चर्चित न्यूज चैनल जियो टीवी के प्रसारण को सरकार ने पूरे देश में रोक दिया है। बताया जा रहा है कि जियो टीवी ने पाकिस्तानी आर्मी के नेतृत्व की खिलाफत की थी। वहीं चैनल को ऑफ एयर किए जाने के बाद चैनल ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये पाकिस्तान में मीडिया संगठन को बंद करने की कोशिश है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री अहसान इकबाल का कहना है कि सरकार ने चैनल के निलंबन का आदेश नहीं दिया है हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किस कारण से चैनल को बंद किया गया है।Live GEO News TV Urdu Stream From Pakistan पाकिस्तान: बंद किया गया जियो टीवी, आर्मी नेतृत्व के खिलाफ था चैनल

चैनल को बंद किए जाने के बाद जियो टीवी की वेबसाइट पर एक बयान जारी कर लिखा गया है कि पाकिस्तान के संविधान और कानून पाकिस्तान के नागरिकों को जानकारी प्राप्त करने का मौलिक अधिकार देते हैं। चैनल ने अपील की है कि अगर आप टीवी नहीं देख पा रहे हैं या दैनिक खबरें आपको नहीं मिल रही है तो आप शिकायत करें। शिकायत करने के लिए चैनल ने उपभोक्ताओं को नंबर भी उपलब्ध करवाया है।

बता दें कि पाकिस्तान मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने जियो टीवी के निलंबन को संज्ञान में लिया है और साफ किया है कि उसने न ही किसी चैनल के बंद करने का आदेश दिया है और न ही किसी के नंबर में बदलाव किया है। पूर्व में जियो टीवी और इसके मातृ संगठन जंग मीडिया ग्रुप को देश के मजबूत सेना व्यवस्था का करीबी माना जाता था। विश्लेषकों का कहना है कि जियो टीवी और सेना के बीच जो हालिया रस्साकशी है उसका मुख्य कारण जियो टीवी का नवाज शरीफ के प्रति समर्थन है।

Related posts

सीएम योगी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Trinath Mishra

निश्चलानंद ने मोबाइल को बताया कर्ण पिशाची तंत्र, बोले देवघर बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग

Vijay Shrer

येरूशलम मामला: ट्रंप ने दी यूएन के सदस्य देशों को धमकी, कहा- आर्थिक मदद कर देंगे बंद

Breaking News