Breaking News खेल

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल: खिलाड़ियों को प्रतिदिन बांटे जाएंगे तीन कंडोम

Commonwealth Games गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल: खिलाड़ियों को प्रतिदिन बांटे जाएंगे तीन कंडोम

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसलिए उन्हें कंडोम बांटे जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए 225,000 कंडोम,17,000 टॉयलेट रोल्स और मुफ्त आईसक्रीम की व्यवस्था भी की गई है। बुधवार को होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले हजारों प्रतिभागी और सगयोगी स्टाफ ऑस्टेलिया के पूर्वी समुद्री तट पर स्थित अपने अस्थायी स्थान पर पहुंच गए हैं।

आयोजकों का कहना है कि 6000 खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए खेल गांव आरामदेह और सुरक्षित होगा और इसमें यौन स्वास्थ्य भी शामिल होगा,जिसके लिए खिलाड़ियों को मुफ्त में कंडोम बांटे जाएंगे। आयोजकों का कहना है कि प्रत्येक खिलाड़ी और स्टाफ को 34 कंडोम बांटे जाएंगे, जोकि 11 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के हिसाब से दिन में लगभग तीन कंडोम का है। Commonwealth Games गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल: खिलाड़ियों को प्रतिदिन बांटे जाएंगे तीन कंडोम

बता दें कि दक्षिण कोरिया में हाल में आयोजित प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में आयोजकों ने 110,000 मुफ्त कोंडम बांटे थे, जो कि शीतकालीन ओलंपिक का रिकॉर्ड है। रियो ओलंपिक में 450,000 कंडोम वितरित किए गए थे, जहां यौन संक्रमण से होने वाले रोग जिका का खतरा था। गोल्ड कोस्ट गांव में प्रतिभागी वर्चुअल रियलटी कंप्यूटर गेम खेलकर या तैराकी, कृत्रिम झरने के पास समय बिताकर या पियानो बजाकर तनाव और थकान दूर कर सकते हैं।

इसके अलावा उनके लिये मुफ्त आईसक्रीम की भी व्यवस्था की गई है।यहां का डाइनिंग रूम 24 घंटे खुला रहेगा और लगभग 300 रसोइए भोजन तैयार करेंगे। भोजन में वेगान, शाकाहारी, हलाल और ग्लूटेन मुक्त या लैक्टोज मुक्त खाना भी शामिल है। खेल गांव में 1250 अपार्टमेंट हैं, जो 2019 के शुरुआती महीनों से बिक्री या किराए पर लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Related posts

पाक का झूठ बेनकाब, बलूच नेता बोले जाधव का आईएसआई ने अपहरण करवाया

Breaking News

बढ़ते तापमान के कारण ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी आग, 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज ने पूरे किए 11 वर्ष ,लोगों का किया धन्यवाद

shipra saxena