Breaking News featured देश

नंदूरबार में भारत बंद के समर्थन में एसटी बस की तोड़फोड़

st bas नंदूरबार में भारत बंद के समर्थन में एसटी बस की तोड़फोड़

मुंबई। दलित संगठनों की ओर से आज आयोजित भारत बंद आंदोलन के समर्थन में नंदूरबार जिले में बंद समर्थकों ने एसटी बसों की तोड़ फोड़ की है। इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। स्थानीय पुलिस यहां बंद समर्थकों को समझाने का काम कर रही है। अभी तक भारत बंद का असर मुंबई व अन्य शहरों में नहीं दिखा है। मिली जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय की ओर से अट्रासिटी कानून के तहत अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी निर्णय दिया था।

st bas नंदूरबार में भारत बंद के समर्थन में एसटी बस की तोड़फोड़

बता दें कि दलित संगठन सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय को दलित विरोधी बता रहे हैं और इसलिए आज भारत बंद का आवाहन किया है। इस बंद का असर राज्य के नंदूरबार जिले में सुबह से ही देखने को मिला है। यहां बंद समर्थकों ने आज सुबह से ही दुकानें बंद करवा दिया है। इतना ही नहीं राज्य एसटी बस सेवा को भी बंद करवाने का प्रयास बंद समर्थकों की ओर से किया गया है। इसे देखते हुए एसटी के बस सेवा यहां बंद कर दी गई है और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस यहां बंदोबस्त में लगी हुई है,जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकी है।

Related posts

सुसाइड करने को नदी में कूदी महिला, लेकिन ब्रिज में फंस गई साड़ी और फिर

Aman Sharma

व्यापारी से मांगी गयी 20 लाख की रंगदारी,6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Shailendra Singh

Aaj Ka Panchang: 09 अगस्त 2022 का पंचांग, जानें आज का नक्षत्र और राहुकाल

Nitin Gupta