featured Breaking News वायरल

संघ के स्कूल में पढ़ा मुस्लिम छात्र बना दसवीं का टॉपर

Sarfaraz संघ के स्कूल में पढ़ा मुस्लिम छात्र बना दसवीं का टॉपर

गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जश्न मनाने का एक और मौका मिल गया है। असम में मंगलवार को 10वीं के बोर्ड परीक्षा के घोषित रिजल्ट में सरफराज हुसैन ने राज्य में टॉप किया है। सरफराज को इस परीक्षा में 600 में 590 नंबर मिले हैं। सबसे खास बात यह है कि सरफराज आरएसएस के सहयोग से चलने वाले विद्या भारती स्कूल के छात्र हैं।

Sarfaraz

सरफराज गुवाहाटी के शंकरदेव शिशु निकेतन स्कूल में छात्र रहा है। जोकि संघ परिवार की शाखा विद्या भारती द्वारा चलाया जाता है। सरफराज के रिजल्ट से खुश होकर असम के शिक्षा मंत्री हेमंत सरमा ने ऐलान किया है कि वह वहां की हर ग्राम पंचायत में विद्या भारती का स्कूल खोलेंगे। हेमंत सरमा ने सरफराज के रिजल्ट से खुश होकर उसके परिवार को 5 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया है।

इंजीनियर बनने की चाहत रखने वाले सरफराज ने कहा, ‘स्कूल की बदौलत ही मैं राज्य में टॉप कर सका हूं। सरफराज ने संस्कृत में निबंध लेखन प्रतियोगिया और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भी इनाम जीते हैं। सरफराज के पिता कहते हैं कि वो सरफराज को इसी स्कूल में आगे पढ़ाना चाहते हैं क्योंकि यहां शिक्षा मुफ्त में मिलती है और वो प्राइवेट स्कूल की फीस वहन नहीं कर सकते।

Related posts

प्रयागराज के मेजा में 18 व उरुवा में 16 टेबलों पर होगी मतगणना

Aditya Mishra

जानिए अटल बिहारी वाजपेयी ने बतौर सांसद क्या था संसद में

rituraj

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है: संजय राउत

Rani Naqvi