featured देश

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है: संजय राउत

संजय राउत

नई दिल्ली: कांग्रेस और एनसीपी की ओर से महाराष्ट्र में स्थिर सरकार दिए जाने के ऐलान के बाद शिवसेना ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह एक दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह एक दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी। तभी तीन पार्टियों की मुंबई में बैठक होगी।’ पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय अगले दो दिन में ले लिया जाएगा। राउत ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच इस सप्ताह बैठक की कोई योजना नहीं है।

बता दें, महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार बननी तय है। कांग्रेस और एनसीपी की बैठक के बाद पृथ्वीराज चव्हाण और नवाब मलिक ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एलान किया। करीब दो घंटे से ऊपर चली बैठक के बाद जब पृथ्वीराज चव्हाण और नवाब मलिक साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस के लिए आए तो लगा कि वो एक बड़ा एलान करने वाले हैं। एलान हुआ, लेकिन अंतिम से कुछ क़दम पीछे का. स्थिर सरकार बनेगी, लेकिन कुछ चर्चा बाक़ी है. ये सच है कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की साझा सरकार बनना आसान नहीं है। 

वहीं तीनों दलों के बीच साझा कार्यक्रम की बात भी हो चुकी, सरकार का फॉर्मूला भी आ चुका, लेकिन बताया जा रहा है कि शिवसेना ने कहीं अपने मुद्दे थोपने की कोशिश की तो कांग्रेस बाहर आ सकती है। एनसीपी एक मजबूत पुल बनाने की कोशिश में जुटी है। ये बात साफ़ है कि अगर सरकार बनेगी तो फ़ॉर्मूला जो भी हो, मुख्यमंत्री पद पहले शिवसेना को जाएगा। संजय राउत ने भी इस बैठक के बाद ये भरोसा जताया।

Related posts

जम्मू-कश्मीरः शाह ने राहुल गांधी से मांगा जवाब कहा ‘गुलाम नबी आजाद’ और लश्‍कर बयान एक कैसे

mahesh yadav

अजान को लेकर राज ठाकरे का बयान, लाउडस्पीकर की क्या जरूरत है

Rani Naqvi

8 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul