बिज़नेस

आयकर विभाग ने 24 टैक्स डिफॉल्टरों का नाम किया सार्वजन‍िक

income आयकर विभाग ने 24 टैक्स डिफॉल्टरों का नाम किया सार्वजन‍िक

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने टैक्स न चुकाने वाले लोगों के ख‍िलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे 24 डिफॉल्टरों का नाम सार्वजन‍िक कर दिया है। इन डिफॉल्टरों पर 490 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। इस सूची में शामिल ज्यादातर ऐसे लोगों के नाम हैं जो पकड़ से बाहर हैं या फिर उनकी संपत्त‍ि बकाया के मुकाबले काफी कम है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई ‘नेम एंड शेम डिफॉल्टर्स ‘ पॉलिसी के तहत की है। इसके तहत आयकर विभाग ने इन लोगों के नाम देश के प्रमुख अखबारों में एक व‍िज्ञापन जारी कर सार्वजन‍िक किया है।

income आयकर विभाग ने 24 टैक्स डिफॉल्टरों का नाम किया सार्वजन‍िक

बता दें कि अखबारों में प्रकाशित इस विज्ञापन को ‘लिस्ट ऑफ इनकम टैक्स एंड कॉरपोरेट टैक्स’ का शीर्षक दिया गया है। दिल्ली इनकम टैक्‍स के प्रिंसिपल डायरेक्‍टर जनरल (नोडल ऑफिस, दिल्‍ली) ने इस नोटिस जारी किया है। नोटिस में डिफॉल्‍टरों को टैक्स का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। अखबारों में प्रकाशित इस नोटिस में 24 कारोबारियों व कंपनियों के नाम हैं। इस सूची में इन कंपनियों का पैन और टैक्स डिडक्शन अकाउंट नंबर (टान) समेत अन्य जानकार‍ियां सार्वजन‍िक की गई हैं। इस सूची में फूड प्रोसेसिंग, बुलियन ट्र‍ेडिंग, सॉफ्टवेयर और रियल एस्टेट समेत अन्य सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।

Related posts

सुंदर पिचाई गूगल से मिले रिस्ट्रिक्टेड शेयरों को कराने जा रहे कैश, जाने कितने करोड़ मिलेंगे

Rani Naqvi

रिलायंस ने गैस निकासी की लगातार अधिक लागत बताई : सीएजी

bharatkhabar

शेयर बाजार : शुरूआती दौर में पाई बढ़त

Anuradha Singh