Breaking News featured मनोरंजन

फिश स्पा और पेडिक्योर से हो सकती हैं HIV और हेपेटाइटिस जैसी घातक बीमारियां!

1 1 फिश स्पा और पेडिक्योर से हो सकती हैं HIV और हेपेटाइटिस जैसी घातक बीमारियां!

आज को दौर में फिश स्पा या पेडिक्योर की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते आपको हर शॉपिंग मॉल में कोई न कोई फिश स्पा सेंटर मिल ही जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं आपको आराम देने वाला यह ट्रीटमेंट जान लेवा भी साबित हो सकता है। तो अगर आप भी फिश स्पा या पेडिक्योर करवाते हैं या करवाने की सोच रहे हैं, तो ज़रा एक बार ये ज़रूर ध्यान से पढ़ लें।

 

1 1 फिश स्पा और पेडिक्योर से हो सकती हैं HIV और हेपेटाइटिस जैसी घातक बीमारियां!

 

यह स्पा आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट ने फिश स्पा कराने वालों को चेतावनी दी है कि इससे HIV और हेपेटाइटिस C जैसी खतरनाक बीमारियां फैल सकती हैं।

 

4af8f82f9e3c9e59b3e1db667792d7d5 फिश स्पा और पेडिक्योर से हो सकती हैं HIV और हेपेटाइटिस जैसी घातक बीमारियां!

 

 

गवर्नमेंट हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, डायबिटीज या जिनका प्रतिरक्षा तंत्र (इम्यून सिस्टम) कमजोर है, उनको फिश स्पा से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि ये लोग इसका शिकार हो सकते हैं। पिछले काफी टाइम में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें लोग फिश स्पा के दौरान वायरस की चपेट में आ गए।

 

गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि अगर फिश टैंक का पानी नहीं बदला जा रहा है तो एक कस्टमर से दूसरे कस्टमर को इन्फेक्शन हो सकता है। वहीं अगर कोई कस्टमर एचआईवी वायरस या हेपेटाइटिस से पीड़ित है और पेडिक्योर के दौरान खून निकलता है तो इन्फेक्शन फैलने की चांसेज और भी बढ़ जाती है।

 

कुछ समय से आ रही ऐसी शिकायतों को देखते हुए संटुक्त राष्ट्र के कुछ राज्यों में फिश स्पा को बैन कर दिया गया है, क्योंकि खुले घावों के जरिए सीधे इन्फेक्शन फैलने का खतरा रहता है। आपको बता दें कि इस ट्रीटमेंट में छोटी-छोटी मछलियां ग्राहकों की डेड स्किन को रिमूव करके त्वचा का निखारने में मदद करती हैं।

Related posts

केरल: सबरीमाला मंदिर के विवाद पर बातचीत के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू

mahesh yadav

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शाह-भागवत के बीच बैठक, RSS की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी

Pradeep sharma

उत्तराखंड आपदा: राहत व बचाव के लिए 20 करोड़ जारी, सरकार ने कई टीमें उतारी

Pradeep Tiwari