Breaking News featured खेल

बॉल टैंपरिंग मामले में सजा मिलने पर वार्नर ने मांगी माफी, बोले- गलती हो गई, मुझे सुकून चाहिए

davidwarner 1522147858 बॉल टैंपरिंग मामले में सजा मिलने पर वार्नर ने मांगी माफी, बोले- गलती हो गई, मुझे सुकून चाहिए

बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर ने माफी मांगी है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाया गया है। जिसके बाद उन्होंने इस पर अफसोस जताते हुए अपने फैंस से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर वार्नर ने न सिर्फ फैंस से इसके लिए माफी मांगी बल्कि अपने किए की जिम्मेदारी भी ली और कहा कि क्रिकेट पर यह दाग है।

 

davidwarner 1522147858 बॉल टैंपरिंग मामले में सजा मिलने पर वार्नर ने मांगी माफी, बोले- गलती हो गई, मुझे सुकून चाहिए

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बैनक्रॉफ्ट ने बॉल से छेड़छाड़ की लेकिन इसकी सजा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान (पूर्व) डेविड वॉर्नर को भी मिली। दोंनों पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने 12-12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया है।

 

क्रिकेटर ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर में क्रिकेट फैंस के लिए: मैं सिडनी जा रहा हूं और रास्ते में हूं। गलतियां हो गईं, जिससे क्रिकेट को नुकसान हुआ। मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं और इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं। मैं समझ सकता हूं कि इससे खेल और प्रशंसकों की उम्मीद टूटी। यह उस खेल पर एक दाग है, जिसे हम सभी पसंद करते हैं। जिसे मैं बचपन से पसंद करता हूं।’

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on Mar 28, 2018 at 9:37pm PDT

 

31 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे सुकून की जरूरत है। कुछ समय अपने परिवार, दोस्तों और विश्वासपात्र सलाहकारों के साथ गुजारूंगा। कुछ दिनों बाद आपसे बात भी करूंगा।’

 

स्मिथ और वार्नर आगामी कई सीरीज में नहीं खेल सकेंगे इसके साथ ही दोंनों ने आईपीएल-11 में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। इसके बाद चेयरमैन राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया कि स्मिथ और वॉर्नर इस साल आईपीएल-11 में नहीं खेल सकेंगे।

 

 

 

Related posts

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनका इलाज, जानिए डॉ. अनुरुद्ध वर्मा से

Shailendra Singh

11वें दिन फिल्म संजू के कलेक्शन ने खोले 300करोड़ के क्लब के दरवाजे, बनाएं नए रिकॉर्ड

mohini kushwaha

महाराणा प्रताप महाविद्यालय को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग तेज, सौंपा ज्ञापन

Trinath Mishra