Breaking News खेल

धोनी के नेतृत्व में युवा खिलाड़ी दिला सकते हैं भारत को जीत: सहवाग

seh 2239657 835x547 m धोनी के नेतृत्व में युवा खिलाड़ी दिला सकते हैं भारत को जीत: सहवाग

नई दिल्ली। अगले साल इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व  कप टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि इस टूर्नांमेंट में भारत की जीत हो सकती है अगर युवा खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जाए। सहवाग ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन और रणनीति की बदौलत भारत ने साल 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था। ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक परिचर्चा के दौरान सहवाग ने कहा कि एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड और अनिल कुंबले के साथ 2003 में खेला था, जिसमें इन सब लोगों ने मेरी मदद की थी। seh 2239657 835x547 m धोनी के नेतृत्व में युवा खिलाड़ी दिला सकते हैं भारत को जीत: सहवाग

सहवाग ने कहा कि वर्तमान में भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के पास धोनी जैसे अच्छे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, जो उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उन्हें 2019 विश्व कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं। साल 2011 में हुए विश्व कप में अपने अनुभव के बारे में सहवाग ने कहा, “इस टूनार्मेंट से दो साल पहले हमारी टीम की एक बैठक हुई थी, जहां हमने यह फैसला लिया था कि हम इस विश्व कप के हर मैच को नॉकआउट मैच की तरह देखेंगे। अगर हम हारे, तो हम विश्व कप से बाहर हो गए समझो। हमने इसके सभी मैच जीते और फाइनल में पहुंचे। इसी प्रकार हमने तैयारी की थी।”

Related posts

शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का आज सुबह निधन, दो हफ्तों से अस्पताल में थे भर्ती

Aman Sharma

उत्तराखण्ड की दो अलग-अलग घटनाओं में में 8 की मौत, 4 घायल

Trinath Mishra

बांग्लादेश : प्रतिबंध के बावजूद बांग्लादेशी युवक ने रोहिंग्या युवती से रचाई शादी

Breaking News