featured देश राज्य

अपने ही ट्विट को लेकर फंसी कांग्रेस, जाने क्या है मामला

sushma swaraj, party meeting, rajnath singh house, china border

नई दिल्ली। एक बार फिर कांग्रेस अपने ही जाल में फंस गई है। एक ट्विट से कांग्रेस की काफी किरकिरी हो रही है। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक सर्वे कराया था। इसमें सवाल पूछा गया है ‘क्या आप मानते हैं कि इराक में मारे गए 39 भारतीयों के मामले में विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज की यह सबसे बड़ी असफलता है?’ सर्वे में जो रिजल्ट आया वो चौकाने वाला था। इसमें 24 फीसद लोगों ने सुषमा स्वराज को फेल बताया तथा 76 फीसद लोगों ने सुषमा स्वराज के पक्ष में बोला। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस के ट्विट को रिट्विट किया है।

sushma swaraj, party meeting, rajnath singh house, china border
Sushma swaratma swaraj

बता दें कि संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में लापता हुए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि के बाद कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने हंगामा मचा दिया था। यह हंगामा शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सुषमा पर हल्ला बोल दिया था। सुरजेवाला ने तीखा कटाक्ष करते हुए, विदेश मंत्री द्वारा आनन-फानन में किए गए खुलासे पर सवाल खड़े किए था। सुरजेवाला ने दावा किया था कि आज हड़बड़ी में यकायक जब विदेश मंत्री (सुषमा स्वराज) दोनों सदनों के अंदर बयान देती हैं तो यह बताना भूल जाती हैं कि आखिर यह हड़बड़ी उन्होंने क्यों की?

वहीं सुरजेवाला ने यहां तक कहा था कि यह जल्दबाजी इसलिए तो नहीं कि कहीं शहीदों के लिए काम करने वाली इराक की असोसिएशन ने आज भारतीय समय के दोपहर बाद एक पत्रकार वार्ता रखकर 39 भारतीयों के जीवित न होने की सच्चाई दुनिया के सामने रखने का निर्णय लिया था। मुझे यह भी बताया गया है कि आज 2:30 बजे पत्रकार वार्ता करके उन्होंने इस सच्चाई को बताया है। जब आपको (भाजपा) को लगा कि पोल खुल जाएगी तो फिर आपने हड़बड़ी में यह बयान दे डाला।’

साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में लापता हुए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार पर उठ रहे सवालों का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया था। लोकसभा में इससे जुड़े अपने बयान के वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस सदस्यों के हंगामे का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने इसे ‘ओछी राजनीति’ करार दिया था। सुषमा ने कहा था कि कांग्रेस अब मौत पर भी राजनीति करने पर उतर आई है। उन्होंने बताया कि वो पीड़ित परिवारों को किसी तरह के अंधेरे में नहीं रखना चाहती थीं, लेकिन उनकी सरकार मिले नहीं हैं, तो मर गए होंगे’ पर विचार नहीं करती। इसलिए जब तक सबूत नहीं मिले। इस मामले का खुलासा नहीं किया गया।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव: हरियाणा विधानसभा में मतदान प्रारम्भ, कमल गुप्ता ने डाला पहला वोट

Srishti vishwakarma

ओवरलोड मिनी बस खाई में पलटी

Rahul srivastava

AIADMK ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम के पलानी स्वामी एडापड्डी से लड़ेंगे चुनाव

Sachin Mishra