Breaking News featured पंजाब

राष्ट्रपति चुनाव: हरियाणा विधानसभा में मतदान प्रारम्भ, कमल गुप्ता ने डाला पहला वोट

presidential election, nda, congress, ram nath kovind, meera kumar, election

चंडीगढ़। हरियाणा विधान सभा भवन में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को सुबह दस बजे से मतदान शुरू हो गया है। विधान सभा भवन में यह मतदान शाम पांच बजे क चलेगा। हरियाणा सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा व ओमप्रकाश धनखड़ को एनडीए प्रत्याशी रामकोविंद की तरफ से चुनावी एजेंट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमारी की तरफ से कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल व कर्ण दलाल को चुनावी एजेंट बनाया गया है।

presidential election, nda, congress, ram nath kovind, meera kumar, election
hariyana assembly

मतदान के लिए विधान सभा में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला सुबह दस बजे से ही शुरू हो गया है। भाजपा विधायक डॉ कमल गुप्ता ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए हरियाणा में पहला मतदान किया। इसके बाद भाजपा की ही महिला विधायक लतिका शर्मा ने हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया। मतदान के लिए विधायक विधान सभा में पहुंचने लगे हैं।

गौरतलब है कि मतदान स्थल पर हरियाणा के निर्वाचित 90 विधायक व अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है। विधायकों को मतदान के समय विशेष स्याही वाला पेन दिया जा रहा है। इसी कलम के माध्यम से विधायक मतपत्र पर अपने पंसद के प्रत्याशी के नाम के नाम के आगे टिक लगा रहे हैं।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस अनिल संत व अनुज जयपुरिया इस दौरान पर्यवेक्षक की भूमिका में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्ति किए गए हैं। मतदान स्थल पर किसी को भी मोबाइल फोन या किसी प्रकार का गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।

Related posts

अयोध्या में दीपोत्सव का बनेगा आज विश्व रिकॉर्ड, श्री राम की शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

Neetu Rajbhar

पाकिस्तान ने जो कुछ किया है वो युद्ध के दौरान भी नहीं की जाती है: अरुण जेटली

kumari ashu

कैबिनेट मंत्री से मिले व्यापारी, की महत्वपूर्ण मांग

sushil kumar