featured Breaking News देश

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की तैयारी

Rahul gandhi राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की तैयारी

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन, एनडीए सरकार के केंद्र में दो साल पूरे होने के जश्न और वरिष्ठ नेताओं के बीच पार्टी नेतृत्व पर छिड़ी बहस में एक दूसरे को निशाना बनाने के बीच आलाकमान ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की तारीख तय करने का निर्देश दिया है। इस नकारात्मकता भरे माहौल के बीच पार्टी हालिया विधानसभा चुनाव नतीजों का विश्लेषण करने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने पर विचार कर रही है। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि इस बैठक के दौरान ही राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की घोषणा भी कर दी जाएगी।

Sonia-Gandhi_Rahul-Gandhi

पार्टी में निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी इकाई सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की कमान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों में है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इसकी बैठक आयोजित करने के लिए तारीख तय करने के लिये कहा है। जोकि इसी माह में आयोजित होने की संभावना है।

राहुल की ताजपोशी के समय को लेकर पार्टी में दो मत हैं। पहला यह कि पार्टी में होने वाले बदलाव के तुरंत बाद राहुल को अध्यक्ष मनोनीत कर दिया जाए और दूसरा मत ये है कि पार्टी में बदलाव के बाद नई टीम के साथ राहुल कुछ महीने काम करके तालमेल बिठा लें और अक्टूबर में सोनिया के इस्तीफे के बाद राहुल को अध्यक्ष बना दिया जाए। अक्टूबर में ही पार्टी में संगठन चुनाव भी संभावित हैं। सोनिया गांधी से मुलाकात कर निकलने वाले नेता भी संकेत दे रहे हैं कि वो बड़े बदवाल की रुपरेखा तैयार कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी राज्यों के आये विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से कांग्रेस में एक बार फिर अंदरूनी जंग शुरू हो गई है और पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आला नेतृत्व में परिवर्तन की मांग करने लगे हैं। इसके अलावा 2017 में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गोवा में चुनाव प्रस्तावित हैं। हालांकि पार्टी का भाग्य बदलने की नीयत से कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं ली हैं। इसके बावजूद उसके एक बड़ी ताकत बन पाने की संभावना न के बराबर ही है।

Related posts

आंध्र प्रदेश: कृष्णा नदी में डूबने से 5 छात्र समेत शिक्षक की मौत

Rahul

मनचलों से तंग आकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई , पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाही

Ankit Tripathi

सुरेश खन्ना ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा देश में खस्ता हाल स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदार है कांग्रेस

Neetu Rajbhar