featured देश

आंध्र प्रदेश: कृष्णा नदी में डूबने से 5 छात्र समेत शिक्षक की मौत

0 RsUmKHu7gwFldt4Q आंध्र प्रदेश: कृष्णा नदी में डूबने से 5 छात्र समेत शिक्षक की मौत

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक साथ 5 छात्र समेत शिक्षक के पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना बीते दिन की है जब छात्र अपने शिक्षक के साथ नदी में नहाने के लिए गए थे।

ये भी पढ़ें:-

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन: मुंबई में लगी जुलूस और रैली पर रोक, धारा 144 लागू

मिली जानकारी के मुताबिक, अच्छामपेट मंडल के मादीपाडू गांव के निकट स्थित वेद पाठशाला में पढ़ाई कर रहे 5 छात्र और एक शिक्षक कृष्णा नदी में नहाने के लिए गए थे। माना जा रहा है उन्हें तैरना नहीं आता था और नदी का बहाव काफी तेज होने के चलते वो डूब गए। वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सभी शवों को नदी से निकाला
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और विशेष तैराकों की टीम ने बचाव कार्य चलाया जिसमें घंटों की मशक्कत के बाद सभी 5 छात्रों और शिक्षक के शवों को नदी से निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रों में 3 छात्र उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, 2 छात्र मध्य प्रदेश के थे जबकि एक शिक्षक नारसरावपेटा के रहने वाला था।

Related posts

Nagorno-Karabakh पहुंचे ISIS के 300 आतंकी, आर्मीनिया से जंग की तैयारी

Aditya Gupta

आप राज्यसभा उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन

Rani Naqvi

Pan Card में नाम और जन्मतिथि को करना है ठीक, तो अपनाएं ये ऑनलाइन तरीका

Neetu Rajbhar