Breaking News featured देश राज्य

गुरु-शिष्य परंपरा दागदार! , छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की खुदखुशी

WhatsApp Image 2018 03 21 at 11.52.33 AM गुरु-शिष्य परंपरा दागदार! , छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की खुदखुशी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली गुरु-शिष्य परंपरा को दागादर करने से जुड़ा मामला सामने आया है। दरअसल मयुर विहार फेस 3 के एल्कॉन पब्किल स्कूल में पढ़ने वाली नौवी क्लास की छात्रा ने अपने शिक्षकों की छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा की उम्र 15 साल बताई जा रही है और शिक्षको पर ये आरोप परिवार वालों ने लगाया है। परिवार का आरोप है कि परीक्षा में कम नंबर आने और उसके साथ स्कूल में उत्पीड़ने किए जाने के कारण हमारी बेटी ने खुदखुशी की है। परिवाल वालों का कहना है कि छात्रा को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने डिप्रेशन में आकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। WhatsApp Image 2018 03 21 at 11.52.33 AM गुरु-शिष्य परंपरा दागदार! , छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की खुदखुशी

इस मामले को लेकर छात्रा के पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने मुझे बताया था कि समाजिक शास्त्र के शिक्षक उसे गलत तरीके से छुआ था, क्योंकि मैं खुद भी एक टीचर हूं इसलिए मैंने अपनी बेटी से कह दिया कि तुम्हें टीचर ने गलती से छुआ होगा। पिता बताते कहते हैं कि उनके समझाने के बाद भी छात्रा काफी डरी हुई रहती थी और कहती थी कि वो परीक्षा में कितना ही अच्छा क्यों न कर ले उसे फेल कर दिया जाएगा और आखिरी में मेरी बेटी को समाजिक शास्त्र में फेल कर दिया गया,जिसके बाद वो दबाव में आ गई और उसने मौत को गले लगा लिया।

छात्रा की खुशखुशी के बार में पता लगने के बाद  नोएडा के एसपी अरुण सिंह का कहना है कि बच्ची के पिता ने स्कूल के दो टीचरों पर उत्पीड़ने और छात्रा को जानबूझकर परीक्षा में फेल करने का आरोप लगाया है। सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर टीचर्स के खिलाप अंडर सेक्शन 306 और आईपीसी की धारा 506 व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं छात्रा के पिता ने आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की है।

Related posts

दुनिया को कोरोना में फंसाकर 10 हजार रूपये किलो बिकने वाले इन चूहों को क्यों मार रहा चीन?

Mamta Gautam

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में किया गया औपचारिक स्वागत

Rani Naqvi

खून का बदला खून, मासूम की हालत देख कांप उठी रूह

Shailendra Singh