featured यूपी

खून का बदला खून, मासूम की हालत देख कांप उठी रूह

खून का बदला खूल, मासूम की हालत देख कांप उठी रूह

कानपुरः जिले में एक बच्चे के साथ हुई घटना ने अमानवीयता की सभी हदें पार कर दी। जिसने भी मासूम की हालत देखी, बस अवाक ही रह गया। पूरा मामला बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव का है।

गांव के ही एक युवक ने मासूम की पिटाई के बाद उसे एक निर्माणाधीन सूनसान मकान में खंभे से बाधकर रात के अंधेरे में अकेला छोड़ दिया। डर की वजह से मासूम कांपता रहा है चिल्लाता रहा। बच्चे की आवाज सुनकर कुछ राहगीर वहां पहुंचे तो उसे देख उनके भी होश उड़ गए। किसी तरह उन्होंने बच्चे को कैद से छुड़ाया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

जामुन बना पिटाई की वजह

दरअसल, गांव के राम प्रकाश का 12 वर्षीय बेटा रमन अपने दोस्त कमल के साथ मंगलवार शाम जामुन तोड़कर खाने गया था। गांव वालों ने बताया कि रमन ने जामुन तोड़ने के लिए एक पत्थर मारा, जो वापस नीचे गिरते समय कमल के सिर में लग गया। पत्थर लगने से कमल जख्मी हो गया। कमल के परिजनों उस अस्पताल लेकर गए।

जख्म का बदला जख्म

कमल के घायल होने से नाराज पिता राजू ने रमने के घर पर जाकर गाली-गलौज की। आरोप है कि रात में मौका पाकर उन्होंने रमन कि पिटाई की और उसे गांव से करीब 100 मीटर दूर ले जाकर सूनसान इलाके में बने एक निर्माणाधीन मकान में बांध दिया।

Related posts

यूपी में अब हर दिन होंगे कोविड-19 के 5 हजार टेस्ट: निदेशक सूचना शिशिर

Shubham Gupta

पद्मावत पर गरमाई सियासत, राजपूत वोट को अपनी तरफ करने में लगी पार्टियां

Breaking News

बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह, 24 घंटों में 6,133 नए केस आए

pratiyush chaubey