featured दुनिया देश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में किया गया औपचारिक स्वागत

ट्रंप 2 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में किया गया औपचारिक स्वागत

नई दिल्ली. दो दिनों के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया राजघाट जाएंगे। यहां वे राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की हैदराबाद हाउस में मुलाकात होगी। यहां दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रंप  के सम्मान में डिनर का आयोजन करेंगे।

बता दें कि ट्रंप  अपनी भारत यात्रा के दौरान सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेता अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। यहां दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप ’ कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद ट्रंप पत्नी, बेटी और दामाद के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे।

कांग्रेस नेताओं ने ट्रंप के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज यानी डिनर में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया। अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी डिनर में नहीं आएंगे। चौधरी और आजाद दोनों राष्ट्रपति भवन में होने वाले डिनर में सोनिया गांधी को न बुलाने पर नाखुशी जाहिर करते हुए न्योता ठुकराया है।

Related posts

दून मेडिकल कलेज में महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया, उपचार के दौरान नवजात की मौत

mahesh yadav

इन उपायों से आसानी से बढ़ाएं फोन में इंटरनेट की स्पीड

Aditya Mishra

उत्तराखंड : हिमस्खलन से 2 की मौत, बर्फ के तूफान में फंसे पर्वतारोही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rahul