featured देश

पाकिस्तान की अदालत ने जारी किया लखवी के खिलाफ नोटिस

Lakhvi पाकिस्तान की अदालत ने जारी किया लखवी के खिलाफ नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक आतंकवाद निरोधी कोर्ट ने बुधवार को लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत 2008 मुंबई हमले के 7 आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया। इस मामले में न्यायालय ने उस बोट अलफौज की जांच के आदेश भी दे दिए हैं जो कि हमले के लिए उपयोग में लाई गई थी। पाकिस्तान के न्यायालय ने इस बोट की जांच की अनुमति मांगी थी।

Lakhvi

अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि इस्लामाबाद की आतंकवाद निरोधी अदालत ने रावलपिंडी के आदियाला जेल में मुंबई मामले की सुनवायी करते हुए सातों आरोपियों और अभियोजन को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ही के वकील मामले की अगली सुनवाई के दिन में अपनी दलीलें पेश करेंगे। अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।

पाकिस्तानी अधिकारियों के कब्जे में अलफौज नाव कराची में है। इस पर आरोप है कि नवंबर 2008 में मुंबई के ताज होटल पर हुए हमले में शामिल 10 आतंकवादियों ने एके 47 राइफल और ग्रेनेड बमों के साथ भारत में घुसने के लिए इन्हीं नावों का इस्तेमाल किया गया था।

Related posts

अगर आप भी मोबाइल पर देखते हैं पोर्न वीडियो, तो हो जाएं सावधान, आप भी हो सकते हैं शिकार

Rahul

जानें,सामान्य आरक्षण का विरोध और समर्थन करने के पीछे का राजनीतिक समीकरण

mahesh yadav

बीजेपी को जीत दिलाने के लिए मायावती से बात करने को तैयार: अठावले

lucknow bureua