Breaking News featured बिज़नेस

इंडिगो और गोएयर की 48 उड़ाने रद्द, किराया बढ़ने को लेकर फैसला

indigo 00000 इंडिगो और गोएयर की 48 उड़ाने रद्द, किराया बढ़ने को लेकर फैसला

नई दिल्ली। इंजन फेल होने के चलते डयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के आदेश पर इंडिगो और गौ एयर की उड़ानों को आज भी रद्द कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक  48 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है,जिनमें इंडिगों की 42 और गो एयर की 6 उड़ाने शामिल है। इंडिगो को अपने 9 एयरबेस 320 इंजन को ग्राउंडेट करना पड़ा था,जिसके कारण कंपनी को 47 प्लाइट्स रद्द करनी पड़ी है। ये प्लाइट्स रद्द होने के कारण टिकट के दाम में काफी बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली से मुंबई की सीधी फ्लाइट का दाम करीब 15000 रुपये तक पहुंच गया है।indigo 00000 इंडिगो और गोएयर की 48 उड़ाने रद्द, किराया बढ़ने को लेकर फैसला

ज्ञात हो कि इंडिगो के पास 32 नियो विमान है,जिनमें से अभी 8 ग्राउंडेट है, वहीं गो एयर के पास 13 एयरबेस 320 नियो विमान है,जिनमे से 3 को ग्राउंडेट कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को लखनऊ जा रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी आने की वजह से उसे अहमदाबाद लौटना पड़ा था। एयरबस 320 नियो विमान में 186 यात्री सवार थे और यह आपात स्थिति में सुबह तकरीबन 10 बजकर चार मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा था।

अहमदाबाद एयरपोर्ट के मुताबिक, प्रैट एंड व्हिटनी नियो इंजन द्वारा संचालित यह विमान करीब 40 मिनट की उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद लौट गया था। इस घटना के सामने आने के बाद ही विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो और गो एयर को कई एयरबस 320 नियो विमानों की उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया था क्योंकि इन विमानों में एक खास श्रृंखला के प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है। पिछले एक महीने से भी कम समय में बीच हवा में इंजन के काम करना बंद करने की तीन घटनाओं के बाद यह कदम उठाया गया है।

Related posts

पिथौरागढ़: 1.94 करोड़ की लागत से बने पेयजल टैंकों की गुणवत्ता पर सवाल, टैंक से पानी हो रहा लीक

pratiyush chaubey

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इन टिप्स की मदद से , करें अपनी मेहंदी का रंग गहरा

Kalpana Chauhan

आज से वी ट्रांसफर से नहीं कर सकेंगे फाइल शेयर, भारत सरकार ने अचानक वी ट्रांसफर क्यों लगाया बैन?

Mamta Gautam