September 26, 2023 12:11 pm
featured उत्तराखंड

पिथौरागढ़: 1.94 करोड़ की लागत से बने पेयजल टैंकों की गुणवत्ता पर सवाल, टैंक से पानी हो रहा लीक

tanki पिथौरागढ़: 1.94 करोड़ की लागत से बने पेयजल टैंकों की गुणवत्ता पर सवाल, टैंक से पानी हो रहा लीक

यशवंत माहर, संवाददाता, पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जनपद के मुंसियारी में 1 करोड़ 94 लाख की लागत से तीन पेयजल टैंकों का निर्माण किया गया। वहीं दो टैंकों की गुणवत्ता को लेकर लोगों के द्वारा सवाल उठाए गए। जिसके बाद में उसका निर्माण कार्य रोक दिया गया। वही तीसरे टैंक का कार्य पूरा होने पर जब उसमें पानी भरा गया तो उस टंकी से पानी का रिसाव शुरु हो गया।

जिला पंचायत सदस्य ने किया विरोध

मामले के बाद मुंसियारी के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा विरोध किया गया। जिसके चलते आज पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला मुख्यालय में आकर जिला अधिकारी को मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा।

विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल

जगत मर्तोलिया का कहना है कि क्षेत्र में बनाये गए पेयजल टैंकों के निर्माण के बाद उन टैंकों से पानी का रीसाव से विभाग की कार्य प्रणाली सामने आ गयी है। जगत मर्तोलिया ने इस पूरे मामले में जांच की मांग करी। जिसके बाद सभी ने मिलकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

Related posts

यूपी के सभी विभागों में रिक्‍त पदों पर नियुक्ति को लेकर सीएम योगी का अहम निर्देश    

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: बेरोजगारी की मार, करीब 17,500 प्रवासी बेरोजगार होकर लौटे

pratiyush chaubey

यूनिसेफ ने लॉन्च की अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग अपील, इस साल 31% की हुई बढ़ोतरी

Neetu Rajbhar