Breaking News featured दुनिया देश

इटली में हो रहे हैं आम चुनाव, सही निकला अमित शाह का तंज

26italy sub jumbo इटली में हो रहे हैं आम चुनाव, सही निकला अमित शाह का तंज

रोम। पूर्वोत्तर में तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर जो चुटकी ली थी वो सही साबित हो गई है। जी हां दरअसल बीजेपी की जीत के बाद अमित शाह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के इटली जाने पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता, वो मुझे व्हाट्सअप पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव हैं। अमित शाह के इस बयान को उस समय सब ने मजाकिया अंदाज में लिया था, लेकिन ये बात अब सच साबित हो गई है कि इटली में चुनावी माहौल बना हुआ है, जिसको लेकर वहां रविवार को मतदान भी हुआ था, जोकि इटली के सर्वाधिक अनिश्चित चुनावों में से एक माना जा रहा है। 26italy sub jumbo इटली में हो रहे हैं आम चुनाव, सही निकला अमित शाह का तंज

इटली में हो रहे आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की प्रमुख भूमिका होने की अटकले लगाई जा रही हैं। मतदान से पहले कराए गए सर्वे में ये निकलकर सामने आया है कि बुर्लुस्कोनी के गठबंधन को 37 फीसदी, फाइव स्टार मूवमेंट को 28 फीसदी और सेंटर-लेफ्ट को 27 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। रविवार को मतदान सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक चला, जिसमें 19.4 फीसदी मतदान हुआ, जोकि पिछली बार के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा है। साल 2013 के आम चुनावों में 14.9 फीसदी मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार में अतिदक्षिणपंथी दलों और फासीवाद विरोधी कार्यकर्ताओं के बीच काफी तनाव रहा था। चुनाव प्रचार पर प्रवासियों के बारे में डर और आर्थिक मुद्दे हावी रहे।

गौरतलब है कि नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों से दो दिन पहले राहुल गांधी इटली दौरे पर चले गए थे। राहुल ने ट्वीट कर बताया था कि होली की छुट्टियों वह नानी से मिलने विदेश जा रहे हैं। इस पर त्रिपुरा में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्हें वॉट्सऐप आया है कि इटली में चुनाव हैं। वहीं, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल को एक गैर-जिम्मेदार कांग्रेस प्रेसिडेंट बताया।

Related posts

भारत देगा चीन को करारा जवाब! हमारे देश में सबसे पहले तैयार होगी ‘मैरीटाइम कमान’

Hemant Jaiman

गाजियाबाद के खोड़ा में 5 मंजिला इमारत गिरी, राहत-बचाव कार्य जारी

rituraj

अब बेफिक्रे होकर जाए एयरपोर्ट , एयर इंडिया ने बढ़ाई बैगेज लिमिट

shipra saxena