featured देश राज्य

सीएम योगी का विवादित बयान, जुमे की नमाज़ का वक्त बढ़ाने का श्रेय अपनी सरकार को दिया

cm yogi सीएम योगी का विवादित बयान, जुमे की नमाज़ का वक्त बढ़ाने का श्रेय अपनी सरकार को दिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद के फूलपुर में चुनावी रैली में विवादित बयान दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने होली पर जुमे की नमाज़ का समय बदले जाने का श्रेय अपनी सरकार को देने की कोशिश की है। रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि साल में एक बार पड़ने वाले होली के त्योहार का सभी को सम्मान तो हर हाल में करना ही होगा।

cm yogi सीएम योगी का विवादित बयान, जुमे की नमाज़ का वक्त बढ़ाने का श्रेय अपनी सरकार को दिया

बता दें कि उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक में हमने कहा कि होली साल में एक बार आती है जुमा साल में 52 बार आता है तो जुमे का समय आगे कर दिया जाए। होली धूमधाम से मनाई जानी चाहिए। होली पर जुमे के नमाज का समय बदले जाने पर सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने मुस्लिम धर्मगुरूओं और मुस्लिम समाज को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम भाइयों ने नमाज के समय को आगे करने की अपील को स्वीकार किया और होली खेलने दिया।

Related posts

Philosophy डिग्री धारक इस क्षेत्र में बनाएं करियर, ऐसे मिलेगी तरक्की

Saurabh

ओसामा बिन लादेन की मां आलिया घानेम ने बताया बेटे के आतंकी बनने का सच..

mahesh yadav

Vikram Kirloskar Passed Away: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का निधन

Rahul