Breaking News featured दुनिया

चीन ने रक्षा बजट में की बढ़ोतरी, सात से बढ़ाकर किया आठ फीसदी

syria1 चीन ने रक्षा बजट में की बढ़ोतरी, सात से बढ़ाकर किया आठ फीसदी

बीजिंग। चीन अपने रक्षा बजट में इस साल 8 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहा है, जिसके बाद उसका रक्षा बजट 11 लाख 38 हजार 637 करोड़ का हो जाएगा। बता दें कि चीन हर साल अपने रक्षा बजट में एक फीसदी की बढ़ोतरी कर रहा है। चीन का साल 2017 का बजट 7 फीसदी यानी की 9 लाख 79 हजार करोड़ रुपए करोड़ रुपये था। रक्षा बजट में तेजी से बढ़वा करने के चलते चीन इस मामले में अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है। रक्षा बजट में बढ़ोतरी को लेकर चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि सोमवार से शुरू हो रही 13वीं नेशनल पीपूल्स कांग्रेस के पहले सेशन के सामने पेश होने से पहले ये रिपोर्ट मीडिया को दी गई है, जिसमें रक्षा बजट को 7 से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है।syria1 चीन ने रक्षा बजट में की बढ़ोतरी, सात से बढ़ाकर किया आठ फीसदी

चीन ने पिछले साल अपना बजट बढ़ाकर 9 लाख 79 हजार करोड़ रुपए  किया था। वहीं 2013 के बाद ये तीसरी बार है जब चीन ने अपने रक्षा बजट के परसेंट में सिंगल डिजिट की बढ़ोत्तरी की है। 2016 में उसने इसमें 7.6% और 2017 में 7% की बढ़ोत्तरी की थी।  13वीं एनपीसी की पहली सालाना बैठक के प्रवक्ता झांग येसुई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कई प्रमुख देशों की तुलना में चीन के रक्षा बजट में जीडीपी और नेशनल फिस्कल एक्सपेंडिचर से छोटा सा हिस्सा लिया गया है। झांग ने कहा कि देश का प्रति व्यक्ति सैन्य खर्च दूसरे प्रमुख देशों से कम है। बता दें कि रक्षा बजट के मामले में अमेरिका अभी भी दुनिया में टॉप पर है। उसका हालिया रक्षा बजट 602.8 अरब डॉलर  यानि की 39 लाख 21 हजार 515 करोड़ रुपए का है।

Related posts

मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से कैसे बचें, आखिर क्या होती है यह अवस्था

Aditya Mishra

अब्दुल्ला से मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान कहा, पीएम घोषित करने से बिखर जाएगा महागठबंधन

Ankit Tripathi

महासंत की महासमाधि में उमड़ी भक्तों की भीड़, विजेंद्र होंगे नए शंकराचार्य

Vijay Shrer