featured देश

अब बेफिक्रे होकर जाए एयरपोर्ट , एयर इंडिया ने बढ़ाई बैगेज लिमिट

airport bag अब बेफिक्रे होकर जाए एयरपोर्ट , एयर इंडिया ने बढ़ाई बैगेज लिमिट

नई दिल्ली। अपनो के बीच की दूरियां खत्म करने के लिए नए साल पर एयरलाइन कंपनियों ने एक के बाद एक धमाकेदार ऑफरों का ऐलान किया है जिसके चलके अब आप कुछ ही पैसो में देश के अंदर कहीं भी सफर कर सकते है। 4 जनवरी को सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों को तोहफा देते हुए ट्रेन के रेट पर उड़ान भरने का मौका दिया था तो वहीं आज एक और सौगात देते हुए फ्री चेक इन बैगेज लिमिट बढ़ा दी है।

airport bag अब बेफिक्रे होकर जाए एयरपोर्ट , एयर इंडिया ने बढ़ाई बैगेज लिमिट
girl with suitcase

30 से 50 किलो बढा़ई चेक इन लिमिट:-

एयरइंडिया ने ऐलान करते हुए कहा कि यात्राी अब ज्यादा वजन का सामान ले जा सकेंगे। इकॉनामी क्लास के यात्री 40 किलो तो वहीं बिजनेस क्लास के यात्री 50 किलो तक का सामान अपने साथ ले जा सकेंगे। ये सुविधा आज से एयरइंडिया की बोइंग 747 फ्लाइट में दिल्ली से मुंबई के बीच उड़ान भर रहे यात्रियों को ही मिलेगी। इस ऐलान से पहले यात्रियों को इकॉनामी क्लास में 25 किलो और बिजनेस क्लास में 35 किलो तक के वजन का सामान ले जाने की इजाजत थी हालांकि दूसरे एयरलाइन में ये सीमा केवल 15 किलो तक की है।

delhi airport अब बेफिक्रे होकर जाए एयरपोर्ट , एयर इंडिया ने बढ़ाई बैगेज लिमिट

किराए में भी की कटौती:-

इस ऑफर से पहले एयर इंडिया ने हवाई सफर की सैर कराने के लिए एक और ऑफर लॉन्च किया था जिसके तहत कुछ ही पैसो में आप एक जगह से दूसरी जगह उड़ान भर सकते हैं। एयर इंडिया का ये ऑफर 6 जनवरी से लागू हो गया था जिसमें 30 अप्रैल तक की टिकट बुक करा सकते है। एयरइंडिया के ऑफर का सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली से आने-जाने वाले लोगों को होगा। हालांकि यात्रा करने से 20 दिन पहले बुकिंग कराने पर ही यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
airport1 अब बेफिक्रे होकर जाए एयरपोर्ट , एयर इंडिया ने बढ़ाई बैगेज लिमिट

Related posts

भारत ने रवाना किया अब तक का सबसे वजनी उपग्रह जीसैट-11

Rani Naqvi

यूपी : दुष्कर्म पीड़ित ने आत्महत्या की दी धमकी तब जाकर पुलिस ने दर्ज किया केस

Neetu Rajbhar

जैविक नियंत्रण के क्षेत्र में पिछले चार सालों में किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय हैं-राधा मोहन सिंह

mahesh yadav