Breaking News featured राज्य

पश्चिम बंगाल के मंदिर में मांस फेंका, एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू

policejk 2018016961 पश्चिम बंगाल के मंदिर में मांस फेंका, एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक अफवाह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। होली के दिन एक मंदिर में बीफ फेंकने की अफवाह के बाद लोगों में रोष पेदा हो गया। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह घटना दत्तापुकुर के चलताबेरिया इलाके की है। जहां हालात को काबू पाने के लिए धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के अनुसार यहां के हालात पर काबू पा लिया गया है, रेपिड एक्शन फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया गया।

policejk 2018016961 पश्चिम बंगाल के मंदिर में मांस फेंका, एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू

पुलिस अधिकारी मंदिर में मांस फेंके जाने की खबर की पुष्टि नहीं कर सके। राज्य में इस तरह की घटनाएं पहले भी देखी जा चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इलाके को बांग्लादेश की सीमा से सटे होने के कारण होली के अवसर पर संवेदशनसील मानते हुए पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा था। उन्होंने कहा था कि शरारती तत्व त्योहार के मौके पर परेशानी पैदा करेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बांग्लादेश में की जा रही पशु तस्करी को रोकने के लिए कहा था।

Related posts

DDA Housing Scheme 2021: नए साल पर डीडीए लाया नई स्कीम, ये है फ्लैट्स की कीमत

Aman Sharma

बेटी की मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु ने ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ाया 21 किलो का चांदी का छत्र

Rahul

अमरनाथ को लेकर एनजीटी के फैसले पर उमर ने उठाए सवाल, कहा- जप से पर्यावरण को नुकसान कैसे?

Breaking News