Breaking News featured

DDA Housing Scheme 2021: नए साल पर डीडीए लाया नई स्कीम, ये है फ्लैट्स की कीमत

d49741f3 0673 46b8 b666 18cc0e82907e DDA Housing Scheme 2021: नए साल पर डीडीए लाया नई स्कीम, ये है फ्लैट्स की कीमत

 

नई दिल्ली। नए साल पर घर खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा। सपनों का घर जो अधिकतम मध्यमवर्गी परिवारों का भी सपना होता है। राजधानी दिल्ली में अपना घर हो कौन नहीं चाहेगा। इसी सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण की और से घर खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए नए साल का तोफा दिया गया है। आपको बता दें कि 2 जनवरी से डीडीए अपनी नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर रही है। करीब 1350 फ्लैट्स की इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन डीडीए की वेबसाइट  पर किए जा सकेंगे।

 

16 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन-

आपको बता दें कि डीडीएद्ध की नई आवासीय योजना शनिवार सुबह लॉन्च कर दी गई। डीडीए उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने आला अधिकारियों की मौजूदगी में इसे ऑनलाइन लॉन्च किया। स्कीम के मुताबिक फ्लैट्स के लिए 2 जनवरी से 16 फरवरी तक अप्लाई किया जा सकता है। इस स्कीम में द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज, रोहिणी आदि साइटों पर विभिन्न कटिगरी के फ्लैट्स उतारे गए हैं। ज्यादातर फ्लैट्स पहले से ही डिवेलप साइटों पर हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि पिछली 3 स्कीमों से इन्हें बेहतर रिस्पांस मिलेगा। ज्यादातर फ्लैट्स एचआईसी, एमआईजी और ईब्ल्यूएस कैटिगरी के हैं। इनमें 254 एचआइजीए , 757 एमआइजीए,  52 एलआइजी और 291 ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं। इसके अलावा पिछली स्कीम के बचे हुए एलआईजी सेग्मेंट के कुछ फ्लैट्स भी स्कीम में शामिल किए गए हैं।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन-

योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। योजना की एक खास बात यह भी है कि इसको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना से सीधे जोड़ा गया है। ऐसे में उपभोक्ता इसका भी लाभ उठा सकते हैं।

 

डीडीए की 1350 फ्लैट की इस योजना में फ्लैटों की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी। प्राइम लोकेशन पर बड़े साइज के फ्लैट भी मिलेंगे जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। द्वारका सेक्टर.16,  सेक्टर.19, जसोला मंगलापुरी और रोहिणी में फ्लैट के लिए लोग 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

फ्लैट के लिए अप्लाई करने से पहले लोग साइट पर जाकर सैंपल फ्लैट देख सकते हैं, ताकि आवेदन से पहले वह लोकेशन और फ्लैट साइज सुविधाएं को देख सकें। फ्लैट अलॉट हो जाने के बाद सरेंडर से बचने के लिए डीडीए ने यह सुविधा कुछ साल पहले शुरू की है। इस बार स्कीम में ज्यादातर फ्लैट्स नए हैं। मंगलापुरी द्वारका और जसोला तीनों साइट पर ट्रांसपोर्ट काफी अच्छा है। मेट्रो स्टेशनों के पास ही यह साइटें हैं। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गद्ध के फ्लैट भी एलआइजी फ्लैट के समान अलग बेडरूम वाले होंगे।

आवेदन के लिए ये हैं मुख्य शर्तें-

1 आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
2 आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए।
3 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों के लिए आवेदनकर्ता की आय 3 लाख तक और परिवार की आय 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये तीनों शर्त पूरी करने वाले आवेदक ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

Related posts

प्रदूषण से लड़ने के लिये भारत और स्वीडन ने मिलाया हाथ

Trinath Mishra

एल.ई.डी. ग्राम लाईट प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

piyush shukla

मणिपुर फर्जी एनकाउंटर में सुप्रीम कोर्ट नाराज,सीबीआई डायरेक्टर को किया तलब

mahesh yadav