Breaking News featured देश बिहार राज्य

जब-तक सत्ता में बीजेपी मायावती नहीं जाना चाहती राज्यसभा: तेजस्वी

Mayawati जब-तक सत्ता में बीजेपी मायावती नहीं जाना चाहती राज्यसभा: तेजस्वी

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा दौर में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि मायावती ने बिहार से राज्यसभा जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। तेजस्वी का कहना है कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सत्ता में हैं तब तक वो राज्यसभा नहीं जाएंगी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बिहार से छह सीटों समेत देशभर की 58 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए नामांकन करने के लिए 5 से12  मार्च की तारिख मुकर्रर की गई है। तेजस्वी ने कहा कि जैसे ही राज्यसभा सीटों के लिए चुनावों की अधिसूचना जारी हुई, मैंने मायावती को फोन किया और कहा कि हम अपने कोटे से आपको राज्यसभा भेजना चाहते थे। Mayawati जब-तक सत्ता में बीजेपी मायावती नहीं जाना चाहती राज्यसभा: तेजस्वी

उन्होंने कहा कि मायावती ने इस प्रस्ताव के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन कहा कि जब तक बीजेपी सरकार में है वह संसद नहीं जाएंगी। संत रविदास जंयती के मौके पर आयोजित एक समारोह में तेजस्वी ने मायावती को ऑफर दिए जाने के अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चिराग आरक्षण की समीक्षा की बात कहते हैं, लेकिन वो खुद आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ते हैं, ये कहां तक सही है? तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में गरीबों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा था और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे थे।

Related posts

मथुरा पहुंचे सीएम योगी, श्री कृष्ण बलराम मंदिर और कृष्ण डेरी का किया उद्घाटन

Neetu Rajbhar

जम्मू कश्मीर में इस दिन से चलेगा 4 जी इंटरनेट..

Rozy Ali

जलीकट्टू बैन पर प्रदर्शन जारी, पीएम मोदी ने कहा कोर्ट में लंबित है मामला

shipra saxena