Breaking News featured देश

भारत ने किया अग्नि-2 का सफल परीक्षण, 2000 किलोमीटर मारक क्षमता

fire 2 00000 भारत ने किया अग्नि-2 का सफल परीक्षण, 2000 किलोमीटर मारक क्षमता

नई दिल्ली। भारत ने ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप के तट पर परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से युक्त मध्यम दूरी तक मार करने वाली अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जिसकी मारकर क्षमता 2 हजार किलोमीटर है। मिसाइल के परीक्षण को लेकर रक्षा सूत्रों का कहना है कि एकीकृत परीक्षण रेंज से सचल प्रक्षेपण से सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल को पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है और आज इसका परीक्षण सेना की स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड ने किया। fire 2 00000 भारत ने किया अग्नि-2 का सफल परीक्षण, 2000 किलोमीटर मारक क्षमता

भारत में निर्मित बीस मीटर लंबी अग्नि 2 बैलिस्टिक मिसाइल का वजन 17 टन है और ये अपने साथ एक हजार किलो का आयुध 2000 किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया गया था। भारतीय सेना के सामरिक बल कमांड ने बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड-4 से 700 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया गया था। अग्नि-2 अग्नि-1 का 18 वां संस्करण है।  सतह से सतह पर मार करने वाली एकल चरण मिसाइल को सैन्य बलों द्वारा नियमित परीक्षण अभ्यास के तहत लॉन्च किया गया है।

Related posts

India Corona Cases: भारत में बीते 24 घंटे में मिले 2828 नए कोरोना केस, 14 लोगों की मौत

Rahul

पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का ऐसे नाजायज फायदा उठा रहे लोग, छुट्टी मिलते ही घुमने निकले

Rani Naqvi

सियासत के साथ साथ नाम बदल भी बदल जाते है, अब मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदला

Samar Khan