नोएडा। मोदी सरकार में केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के खिलाफ कुछ समय पहले फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद मंत्री जी ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी। इस शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शर्मा ने नोएडा के सेक्टर-20 के थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले को लेकर नोएडा के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का कहना है कि केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के प्रतिनिधि संजय बाली ने थाना सेक्टर-20 नोएडा में मामला दर्ज करवाया था। fb 00000 फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा

एफआईआर  में उन्होंने आरोप लगाया था कि गौतमबुद्ध नगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने गजियाबाद के रहने वाले अनुज यदुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले फेस-3 में तैनात दरोगा की गोली से जिम ट्रेनर जितेंद्र यादव घायल हो गया था, जिसके बाद सांसद उसे देखने हॉस्पिटल आए थे। आरोपी ने बताया कि महेश शर्मा ने जितेंद्र यादव की कोई मदद नहीं की थी, इसलिए वह सांसद से काफी नाराज है और उनके खिलाफ ऐसे अभद्र टिप्पणी कर रहा था।

गौरतलब है कि नोएडा में एक जिम ट्रेनर जीतेंद्र यादव के कथित फर्जी मुठभेड़ के मामले में यूपी पुलिस के दरोगा ने गोली मार दी थी। जिसके बाद उसे अस्‍पताल में वह काफी दिनों तक गंभीर हालत में भर्ती था। इस मामले में जीतेंद्र के परिवार का आरोप था कि यह मामला जाति से संबंधित है और पुरस्‍कार पाने के लिए यह एनकाउंटर किया गया। हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया था। यूपी पुलिस ने इसपर एक्शन लेते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया था।