Breaking News बिहार राज्य

निश्चलानंद ने मोबाइल को बताया कर्ण पिशाची तंत्र, बोले देवघर बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग

WhatsApp Image 2018 02 18 at 1.12.47 PM निश्चलानंद ने मोबाइल को बताया कर्ण पिशाची तंत्र, बोले देवघर बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग

पटना। पूर्वाम्नायगोवर्द्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के अनुसार झारखंड के देवघर में स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग है। उन्‍होंने कहा कि वैद्यनाथ के नाम से देवघर के अलावा महाराष्ट्र और हिमाचल में भी ज्योतिर्लिंग हैं, यह सुना है। इनमें असली-नकली के विवाद में नहीं पड़ना। शंकराचार्य ने कहा कि वे जब से इस पद पर हैं, देवघर ज्योतिर्लिंग का कई बार दर्शन कर चुके हैं।WhatsApp Image 2018 02 18 at 1.12.47 PM निश्चलानंद ने मोबाइल को बताया कर्ण पिशाची तंत्र, बोले देवघर बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग

शंकराचार्य शनिवार को पंचविंशति पट्टाभिषेक महोत्सव को लेकर पटना में थे। मीडिया के सवाल पर उन्‍होंने पूछा कि देवघर ज्योतिर्लिंग नहीं है, यह किस अधिकृत व्‍यक्ति ने कहा? अगर कोई यह कहे कि इंडिया गेट दिल्ली नहीं मुंबई में है, या बिहार नहीं कानपुर है तो आप मान लेंगे? श्रद्धालुओं को उन्‍होंने धर्म व अध्यात्म में अंतर समझाया। बताया कि मंत्र के गलत उच्चारण का गलत प्रभाव पड़ता है। इसलिए सही उच्‍चारण करना जरूरी है। निश्चलानंद सरस्वती ने इस दौरान मोबाइल बजने पर उसे कर्ण पिशाची यंत्र (कान के लिए घातक) करार दिया

Related posts

रोहिंग्या संकट हल म्यांमार में ही निकलेगा : बांग्लादेश

Breaking News

पद्मावत के बाद मणिकर्णिका का विरोध शुरू, ब्राह्मण महासभा ने की बैन की मांग

Breaking News

UP Live Updates: केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल (सूत्र)

Neetu Rajbhar