September 30, 2023 7:16 pm
Breaking News featured मनोरंजन राजस्थान राज्य

पद्मावत के बाद मणिकर्णिका का विरोध शुरू, ब्राह्मण महासभा ने की बैन की मांग

kangana ranaut पद्मावत के बाद मणिकर्णिका का विरोध शुरू, ब्राह्मण महासभा ने की बैन की मांग

जयपुर। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध शांत हुए ज्यादा समय नहीं बीता था कि अब एका-एक अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर विरोध के सुर उठने लगे हैं। जहां पद्मावत का विरोध राजपूत करणी सेना ने किया था तो वहीं अब मणिकर्णिका का विरोध अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कर रही है। फिल्म का विरोध कर रहे महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा का कहना है कि फिल्म में झांसी की रानी को एक विदेशी की प्रेमिका बताया गया है, जबकि हमने दुनिया की किसी भी किताब में ये नहीं पढ़ा है।kangana ranaut पद्मावत के बाद मणिकर्णिका का विरोध शुरू, ब्राह्मण महासभा ने की बैन की मांग

उन्होंने कहा कि हमे अंदेशा है कि हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर फिल्म में दिखाया जा रहा है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग पद्मावत की तरह ही राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हो रही है। महासभा की मांग है कि सरकार इस फिल्म की शूटिंग को बंद करवाए। महासभा ने फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन को दस दिन पहले चेतावनी पत्र भेजा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया। अब नौ फरवरी से बीकानेर में शूटिंग हो रही है। ऐसे में ब्राह्मण महासभा इसका विरोध करेगी।

Related posts

अकेले हनीमून पर जाते हुए पति को सुषमा ने दिया पत्नी भेजने का भरोसा !

bharatkhabar

UP News: सीएम योगी को मिला इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड

Nitin Gupta

यूपी विस चुनाव का पांचवां चरणः EVM में कैद हुई 607 प्रत्याशियों की किस्मत

kumari ashu