featured देश राज्य

नीरव मोदीकांडः सीबीआई ने गोलकनाथ और मनोज कराट को किया गिरफ्तार

cbi

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस की शाखा में तत्कालीन डिप्टी मैनेजर गोलकनाथ शेट्टी व इसी शाखा में मौजूदा सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज कराट को सीबीआई ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बीते शुक्रवार को एजेंसी ने इन दोनों से दिनभर पूछताछ की थी और नीरव मोदी कांड में इन दोनों की भागीदारी से आश्वस्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

cbi
cbi

बता दें कि इस लूट कांड में सीबीआई ने पिछले गुरुवार को एक और प्राथमिकी दर्ज की थी। इस प्राथमिकी में गोलकनाथ व मनोज कराट को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही एजेंसी ने दोनों को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी थी। हालांकि इस मामले में दर्ज प्रथम एफआईआर में भी इन दोनों को आरोपी बनाया गया था।

वहीं शनिवार को इन आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आज इन आरोपियों को पेश कर न्यायालय से उनका रिमांड मांगा जाएगा जिससे कि उनकी पूछताछ जारी रखी जा सके। उल्लेखनीय है कि इस मामले में दिन ब दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हेराफेरी में शामिल राशि की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है।

Related posts

अपनी इन हरकतों की वजह से अभी तो टिक-टॉक की रेटिंग ही गिरी है, लेकिन क्या अब हो जाएगा बैन?

Mamta Gautam

राजस्थान में पाकिस्तान की ‘गर्मी’, हीट वेव ने 48 डिग्री पार पहुंचाया तापमान

Rahul

Hathras Case में CBI की जाँच शुरू, सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज

Aditya Gupta