September 27, 2023 3:29 am
खेल

चोटिल झूलन की जगह रुमेली धर भारतीय टीम में शामिल

Rumeli Dhar

नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी रुमेली धर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे तीन टी -20 मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जगह भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है। झूलन एड़ी की चोट के कारण पांच मैचों की टी -20 श्रृंखला से बाहर हो गई हैं। भारतीय टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रही है।

Rumeli Dhar
Rumeli Dhar

बता दें कि झूलन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी थीं। भारतीय महिला टी-20 टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमाह रॉड्रिगेस, दिप्ती शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), नुज़त परवीन (विकेट कीपर), पूनम यादव , राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव और रुमेली धर।

Related posts

क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रहाणे ने टेस्ट मैच का देखा एक सपना

Trinath Mishra

Play-off needed to decide last Bradford billiards semi-finalist

bharatkhabar

अयोग्य करार दिए गए अधिकारी नहीं होंगे बोर्ड की बैठक का हिस्सा : लोढ़ा समिति

Anuradha Singh