नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी रुमेली धर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे तीन टी -20 मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जगह भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है। झूलन एड़ी की चोट के कारण पांच मैचों की टी -20 श्रृंखला से बाहर हो गई हैं। भारतीय टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रही है।

बता दें कि झूलन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी थीं। भारतीय महिला टी-20 टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमाह रॉड्रिगेस, दिप्ती शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), नुज़त परवीन (विकेट कीपर), पूनम यादव , राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव और रुमेली धर।