Breaking News featured राज्य

बीजेपी का ईसाइ कार्ड, चुनाव जीतने पर कराएगी मुफ्त में येरुशलम की यात्रा

bjpoct22 बीजेपी का ईसाइ कार्ड, चुनाव जीतने पर कराएगी मुफ्त में येरुशलम की यात्रा

कोहिमा।  नगालैंड में 27 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने ईसाइयों को साधने के लिए उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। नगालैंड के समाचार पत्र नॉर्थइस्टर्न न्यूज के मुताबिक राज्य में अगर बीजेपी की सरकार आती है तो वे ईसाईयों को येरुशलम की यात्रा मुफ्त में करवाएगी। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि पार्टी ये उपहार देशभर के ईसाइयों को देगी या फिर सिर्फ नागालैंड के ईसाइयों को। आपको बता दें  कि इसी महीने नगालैंड के साथ मेघालय और त्रिपुरा में भी चुनाव होने हैं। इनसे से मेघालय और नगालैंड ईसाइ बहुल राज्य हैं। जहां मेघालय में 75 फीसदी आबादी ईसाइयों की है तो वहीं नगालैंड में उनकी तादाद 88 फीसदी है। bjpoct22 बीजेपी का ईसाइ कार्ड, चुनाव जीतने पर कराएगी मुफ्त में येरुशलम की यात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने ईसाइ बाहुल्य वाले राज्य में रहने वाले ईसाइयों से चुनावी वादा किया है कि वे अगर सत्ता में आती है तो यहां रहने वाले ईसाइयों को येरुशलम की यात्रा मुफ्त में कराएगी। वहीं बीजेपी सरकार द्वारा पिछले महीने हज सब्सिडी खत्म किए जाने के बाद मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने ईसाइयों से वादा किया है कि वे उन्हें येरुशलम की मुफ्त यात्रा कराएगी। मैं सही था, अगर चुनावों में फायदा लेना होता तो बीजेपी हज सब्सिडी को भी जारी रखती। ये है बीजेपी का इंडिया फर्स्ट।

Related posts

जेटली ने किया कांग्रेस पर वार, बोले राहुल को जीएसटी के बारे में कुछ नहीं पता

Rani Naqvi

ट्रंप ने स्वीकार किया मोदी का आमंत्रण, अब भारत आएंगे ट्रंप

Pradeep sharma

मैं जा रहा हूं, अब कोई भी बैठ सकता है सीएम की कुर्सी पर

rituraj