देश featured राज्य

उमा भारती का दावा, आजादी के वक्त नेहरू ने मांगी थी RSS से कश्मीर में मदद

Uma Bharti

भोपाल। मोहन भागवत इस वक्त अपने बयान को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने दावा किया है कि आजादी के कुछ ही समय बाद जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर हमला किया था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आरएसएस से मदद मांगी थी। उन्होंने सेना को लेकर आरएसएस प्रमुख द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बीच यह दावा किया। हालांकि, उमा ने भागवत की टिप्पणी पर सीधा सीधा कुछ कहने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कश्मीर के राजा महाराजा हरि सिंह संधि पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे और शेख अब्दुल्ला ने हस्ताक्षर करने के लिए उनपर दबाव डाला।

Uma Bharti
Uma Bharti

बता दें कि उनका कहना है कि नेहरू दुविधा में थे और फिर पाकिस्तान ने एकाएक हमला कर दिया और उसके सैनिक उधमपुर की तरफ बढ़ने लगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस समय नेहरूजी ने गुरू गोवलकर (तत्कालीन आरएसएस प्रमुख एम एस गोवलकर) आरएसएस के स्वयंसेवकों की मदद मांगी, आरएसएस स्वयंसेवक मदद के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। पीएम मोदी ने भी लोकसभा में अपने भाषण के दौरान जवाहर लाल नेहरू की कश्मीर नीति पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अगर सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर पाकिस्तान के पास नहीं जाता।

वहीं बीते रविवार को बिहार के मुज्जफरपुर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा था कि देश को अगर हमारी जरूरत पड़े और हमारा संविधान और कानून इजाजत दे हम तुरंत तैयार हो जाएंगे। स्वयंसेवकों की कुव्वत का बखान करते हुए संघ प्रमुख ये भी कह गए कि सेना को तैयार होने में 6-7 महीने लग जाएंगे, लेकिन हम दो से तीन दिन में ही तैयार हो जाएंगे, क्योंकि हमारा अनुशासन ही ऐसा है। भागवत के इस बयान के बाद से ही विपक्षी पार्टियों के निशाने पर संघ है।

Related posts

मुंबई : शिवसेना का केंद्र सरकार पर हमला, प्रचंड बहुमत का मतलब बेपरवाह बर्ताव करने का लाइसेंस नहीं: शिवसेना

Aman Sharma

बंगाल: पांचवे चरण की वोटिंग जारी, 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

pratiyush chaubey

राजस्थान में कर्ज से तंग आ कर किसान ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने शव लेने किया इंकार

Rani Naqvi