featured राजस्थान राज्य

राजस्थान में कर्ज से तंग आ कर किसान ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने शव लेने किया इंकार

राजस्थान 4 राजस्थान में कर्ज से तंग आ कर किसान ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने शव लेने किया इंकार

श्रीगंगानगर। जिले में एक किसान ने कर्ज के चलते कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों और अन्य किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शव लेने से इंकार कर दिया है। वे जिला अस्पताल में धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी किसानों के साथ वार्ता कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सकारात्मक हल नहीं निकला है। जानकारी के अनुसार सादुलशहर पंचायत समिति के छापावाली गांव के किसान महेन्द्र वर्मा (35) ने गत 12 फरवरी को स्प्रे (कीटनाशक) का पी लिया था। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। बाद में उसे इलाज के लिए श्रीगंगानगर में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां महेंद्र की तबीयत खराब होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया था। लेकिन परिजन उसे बीकानेर ले जाने की बजाय श्रीगंगानगर में निजी अस्पताल में ले गए थे। वहां रविवार शाम को उसकी मौत हो गई। इस पर परिजन शव को लेकर वापस जिला अस्पताल आ गए।

यहां किसान की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान और माकपा नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां परिजनों और किसानों ने धरना शुरू कर दिया। बाद माकपा नेताओं ने कहा कि जब तक मृतक किसान के संपूर्ण कर्ज माफी नहीं हो जाती और परिजनों को आर्थिक सहायता तथा जमीन की कुर्की नहीं होने का ठोस आश्वासन प्रशासन द्वारा नही मिल जाता तब तक शव नहीं लेंगे। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े हैं। किसान का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है और ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।

सादुलशहर उपखंड अधिकारी हवाई सिंह ने बताया कि मृतक किसान ने 2016 में एसबीआई बैंक से साढ़े पांच लाख रुपए का लोन लिया था। इन दिनों बैंक प्रबंधन द्वारा किसान को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। पूर्व में दिसंबर में एक नोटिस दिया गया था। बताया जा रहा है कि लोन पर ब्याज लगकर वह काफी बढ़ गया। वहीं सासंद निहालचन्द मेघवाल ने इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने संपूर्ण कर्जमाफी का झूठा वादा कर सत्ता हासिल की है। प्रदेशभर में किसान कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ है और आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

Related posts

इलाहाबाद में तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

rituraj

कांग्रेस पूरी तरह से बीजेपी की नकल करती तो परिवारवाद से हो जाती मुक्त- जितेंद्र सिंह

Rahul

छत्तीसगढ़: अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई 3 बच्चों की मौत

Pradeep sharma